डेली लाइफ की ये छोटी-छोटी आदतें डायबिटीज का रिस्क करती हैं दूर
डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है. इसे कंट्रोल करने के लिए मरीज को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना होता है.
PC:Getty Images
यह बीमारी आगे चलकर हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, इंफेक्शन्स और हृदय रोग का खतरा भी बढ़ाती है.
PC:Getty Images
खराब लाइफस्टाइल, खराब डाइट और फिजिकल एक्टिविटी में कमी की वजह से आज के समय में बहुत सारे लोग टाइप 2 डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं.
PC:Getty Images
अगर आप नहीं चाहते कि भविष्य में आपको यह बीमारी हो तो आपको इससे बचने के लिए अपनी लाइफ में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने होंगे.
PC:Getty Images
चीनी और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ाती हैं.
PC:Getty Images
अपनी डाइट में फाइबर रिच फूड्स बढ़ाएं. सेब, केला, जई, मटर, काली बीन्स, स्प्राउट्स और एवोकाडो जैसे खाद्य पदार्थों में सॉल्यूबल फाइबर पाया जाता है.
PC:Getty Images
नियमित व्यायाम करें और किसा ना किसी तरीके से फिजिकली एक्टिव रहें. यह हर तरह की बीमारी को दूर रखने का बढ़िया तरीका है.
PC:Getty Images
कोई भी ड्रिंक आपके लिए पानी का विकल्प नहीं हो सकती और ना ही आपको उससे मिलने वाले फायदे दे सकती है.
PC:Getty Images
अपनी डाइट में शुगर वाली ड्रिंक्स की जगह पानी का इनटेक बढ़ाएं.
PC:Getty Images
अपनी डेली लाइफ में पोर्शन कंट्रोल की आदत अपनाएं. पोर्शन कंट्रोल करने का मतलब प्लेट में भूख के हिसाब से खाना लेना है.
PC:Getty Images
इससे आप भूख से ज्यादा खाना नहीं खाएंगे और आपको वेट कंट्रोल में मदद मिलेगी. डायबिटीज से बचने के लिए वजन पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है.
PC:Getty Images
ये भी देखें
हल्दी खाने से किडनी को भारी नुकसान! डॉक्टर ने बताया कितनी मात्रा में लेना सही
क्या आप भी बार-बार होते हैं बीमार, रोज खाएं इम्युनिटी बढ़ाने वाली ये चीजें
रोज बैलेंस डाइट संग खाएं सुपारी सा दिखने वाला ये नट, घटेगा वजन और मिलेंगे इतने लाभ
मॉनसून में बढ़ गया है घुटनों का दर्द? इन देसी तरीकों से मिल सकती है मदद