रोज की ये आदतें आपकी किडनी को बना देंगी बीमार, चलना-फिरना हो जाएगा मुश्किल

PC: Freepik

किडनी यानी गुर्दे हमारे स्वास्थ्य के लिए कई जरूरी काम करते हैं. ये खून को फिल्टर करते हैं, वेस्ट मटीरियल और टॉक्सिंस को बाहर निकालते हैं. 

PC: Freepik

अमेरिका के नेशनल किडनी फाउंडेशन (NKF) संस्थान जो किडनी रोग की जागरूकता, रोकथाम और इलाज के लिए काम करता है. NKF की रिपोर्ट के अनुसार, किडनी रोजाना करीब 200 लीटर खून को छानने के लिए 24 घंटे काम करती हैं.

pc: AI generated

इस प्रक्रिया में वो दो लीटर विषाक्त पदार्थ, वेस्ट मटीरियल और पानी को शरीर से बाहर निकालती है और आपके पूरे शरीर को ठीक से काम करने लायक बनाती है.

pc: AI generated

इसलिए आपको भी अपनी किडनी को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे खाद्य पदार्थों से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिनका ज्यादा सेवन किडनी और बाकी अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है.

pc: AI generated

यहां हम आपको कुछ ऐसी खानपान की गलत आदतों की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी किडनी को डैमेज कर सकती हैं. 

pc: AI generated

ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन से हाई ब्लड प्रेशर का रिस्क बढ़ाता है जिससे खून को छानने का काम करते वक्त किडनी पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है.

PC: Freepik

इसी तरह ज्यादा चीनी के सेवन से भी शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है जिससे गुर्दे की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंच सकता है. 

PC: Freepik

तीसरा सफेद फूड है मैदा. मैदा सीधे तौर पर किडनी को नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन प्रॉसेस्ड फूड के रूप में इसका ज्यादा सेवन किडनी के लिए नुकसानदायक है.

PC: Freepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

pc: AI generated