ये संकेत हैं लिवर खराब होने की चेतावनी, देर की तो...

अगर आपको पीलिया हो गया है, तो यह लिवर खराब होने का एक संकेत है.

त्वचा या आंखों में पीलापन दिखाई दे रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

पेट के ऊपरी हिस्से में गंभीर दर्द होता है तो यह लिवर खराब होने का संकेत हो सकता है.


अगर आपके पेट, टांग या एड़ियों में सूजन आ रही है तो यह भी लिवर खराब होने का संकेत है.

अगर थकान होती है, जबकि नींद या आराम भी पर्याप्त ले रहे हैं तो यह लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता है.

बिना किसी कारण वजन घट रहा है तो सतर्क हो जाइए. यह लिवर की बीमारी का एक संकेत हो सकता है.

अगर मलत्याग क्रिया में बदलाव आया है तो यह भी लिवर की बीमारी होने का एक संकेत हो सकता है.

अगर शरीर में कहीं लगातार खुजली हो रही है और जा नहीं रही तो तुरंत डॉक्टर को दिखा लेना बेहतर है.

अगर याददाश्त कमजोर हो गई है, या भ्रम जैसी स्थिति हो रही है तो यह एक संकेत हो सकता है.

हालांकि, कई बार इस तरह के संकेत किसी दूसरी बीमारी के भी हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से चेकअप कराना जरूरी है.