black rice
aajtak logo

बड़े काम का है काला चावल, सेहत के हैं ये फायदे

18 November 2021 By: Sachin Dhar Dubey
black rice benefits


काले चावल प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ आयरन और फाइबर की मौजूदगी होती है.

यहां हम काले चावल से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं.

black rice


काले चावल के सेवन से कमज़ोरी और थकान की दिक्कतें दूर होती हैं.

 इसके साथ ही इसका सेवन करने से अल्ज़ाइमर की परेशानी भी धीरे-धीरे कम होने लगती है. 

काले चावल में एंथोसाइनिन नाम का तत्व पाया जाता है. ये एक ऐसा तत्व है जो दिल से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है.

इसके सेवन से धमनियों में प्लाक्स जमने की दिक्कत भी दूर होती है.

health benefits of jaggery milk

जिसकी वजह से दिल से संबंधित बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है.

health benefits


काले चावल के सेवन से बॉडी डिटॉक्स होती है. दरअसल, ये चावल एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होते हैं.

health benefits of olive oil

 ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर में मौजूद जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. 

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

almond benefits