यूरीनेशन प्रोसेस को कई बार लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं.
इससे जुड़ी दिक्कतें इंसानों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
उम्र के साथ-साथ यूरीनरी एंड रीप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें भी बढ़ती जाती हैं.
आइए हम आपको बताते हैं कि यूनीरनेशन से जुड़े कौन से लक्षण कभी इग्नोर नहीं करने चाहिए.
यदि किसी इंसान को यूरिन में खून आ रहा है तो उसे डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.
ये ब्लैडर कैंसर, किडनी कैंसर या किडनी स्टोन के लक्षण हो सकते हैं.
यूरीन करते वक्त दर्द, जलन या चुभन किसी बड़ी समस्या के संकेत हो सकते हैं.
ज्यादा दर्द महसूस होने पर जरूर डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
यूरीनरी फ्रीक्वेंसी, तुरंत पेशाब आना, पेशाब का दबाव या कमजोर यूरीनरी प्रवाह जैसे लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है.
ये प्रोस्टेट से जुड़े बदलाव हो सकते हैं. कई मामलों में ये लक्षण न्यूरोलॉजिक डिसीज, डाइट या दवाओं से जुड़े भी हो सकते हैं.
रेगुलर प्राइमरी केयर के रूप में प्रोस्टेट कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए एक PSA टेस्ट करवाया जाता है.
खून में PSA के लेवल में बदलाव से डॉक्टर्स बीमारी को पकड़ पाते हैं.
अंडकोश में किसी भी तरह का दर्द या गांठ होने पर भी इसकी जांच यूरोलॉजिस्ट एक्सपर्ट से कराई जानी चाहिए.
इसकी जांच कराने में बिल्कुल देरी ना करें.
इनमें से किसी भी लक्षण के महसूस होते ही फौरन जांच जरूर कराएं.