हड्डियों को खोखला बना रही हैं आपकी ये 5 आदतें! संभल जाएं नहीं तो चलना हो जाएगा दुश्वार

08 Aug 2025

Photo: AI Generated

हड्डियां आपके शरीर का स्ट्रकचर बनाती हैं. ये आपको खड़े होने से लेकर बैठने तक और बैलेंस बनाए रखने में मदद करती हैं. 

Photo: Freepik

ऐसे में हड्डियों को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. अगर ये मजबूत रहती हैं तो आपके जोड़ों में दर्द नहीं रहता और आप बढ़ती उम्र में भी सीधे चल सकते हैं. 

Photo: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटी-छोटी आदतें आपकी हड्डियों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती हैं? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. 

Photo: Freepiki

आज हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे, जो आपकी हड्डियों को खोखला कर रही हैं. इन्हें बदलकर आप लंबे समय तक हेल्दी रह सकते हैं.  

Photo: AI Generated

1. लंबे समय तक बैठे या लेटे रहना: अगर आप बहुत ज्यादा बैठते हैं तो आपकी हड्डियों को प्रॉपर मूवमेंट नहीं मिल पाता. हड्डियों को मजबूत रहने के लिए दबाव और वजन की जरूरत होती है. ज्यादा देर तक बैठे रहने से वो कमजोर हो जाती हैं. 

Photo: Freepik

2. बहुत ज्यादा सोडा या कॉफी पीना: सोडा और हद से ज्यादा मीठी ड्रिंक्स में अक्सर फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो आपकी हड्डियों में कैल्शियम के अब्सॉर्पशन को रोकता है. कैफीन के कारण पेशाब के जरिए कैल्शियम बाहर निकल जाता है. समय के साथ इससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.

Photo: AI Generated

3. भरपूर धूप न मिलना: सूरज की किरणें आपके शरीर को विटामिन डी बनाने में मदद करता है, जो कैल्शियम के अब्सॉर्पशन के लिए जरूरी है. भरपूर धूप के बिना आपकी हड्डियों को जरूरी कैल्शियम नहीं मिल सकता भले ही आप कैल्शियम से भरे फूड्स ही क्यों ना खाते हों.

Photo: AI Generated

4. धूम्रपान और बहुत ज्यादा शराब पीना: धूम्रपान आपकी हड्डियों में ब्लड फ्लो को कम करता है और आपके शरीर को नई बोन सेल्स के निर्माण से रोकता है. शराब कैल्शियम के लेवल को बिगाड़ती है और हड्डियों की रक्षा करने वाले हार्मोन को प्रभावित करती है.  

Photo: AI Generated

5. अनहेल्दी डाइट लेना: आपकी हड्डियों को सिर्फ कैल्शियम के अलावा भी बहुत से पोषक तत्वों की जरूरत होती है. बहुत ज्यादा नमक और बहुत कम फल, सब्जियां या प्रोटीन डाइट हड्डियों को कमजोर बना सकता है. मजबूत हड्डियों के लिए मैग्नीशियम, प्रोटीन और विटामिन के जैसे पोषक तत्व भी जरूरी हैं.

Photo: AI Generated