PC: Getty
लिवर पेट में मौजूद एक बेहद अहम और बड़ा अंग होता है जो हमारे शरीर के लिए कई काम करता है.
PC: Getty
अमेरिका की हेल्थ एजेंसी National Institute of Health (NIH) के अनुसार, लिवर मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, पाचन, टॉक्सिंस को रिमूव करने और विटामिन्स के स्टोरोज का काम करता है.
PC: AI
कुछ बीमारियां और जीवनशैली लिवर को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए इस महत्वपूर्ण अंग के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
PC: AI
यहां हम आपको ऐसे 3 फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो लिवर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
PC: Getty
ओटमील फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन और लिवर के लिए अच्छा होता है. ओटमील में बीटा-ग्लूकेन कंपाउंड प्रचुर मात्रा में होता है जो लिवर में फैट को कम करने में मदद करता है.
PC: freepik
ब्लूबेरी, रास्पबेरी और क्रैनबेरी जैसी सभी प्रकार की बेरीज पॉलीफेनॉल्स नामक एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो लिवर को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं.
PC: Freepik
2022 के एक अध्ययन से यह भी पता चलता है कि ब्लूबेरी ने रिसर्च के दौरान चूहों में उम्र से संबंधित लिवर रोग और डिस्फंक्शन को मैनेज करने में मदद की.
PC: AI
Medical News Today की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की एक रिसर्च में ब्रिटेन में 4,94,585 लोगों के डेटा का आकलन किया जिसमें पाया गया कि सभी प्रकार की कॉफी क्रॉनिक लिवर डिसीस के रिस्क को कम कर सकती है.
PC: AI
रिसर्च टीम ने पाया कि रोजाना 3-4 कप कॉफी लिवर के लिए सुरक्षित है, हालांकि कॉफी बिना दूध और चीनी वाली ही फायदेमंद है.
PC: freepik
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
PC: AI