By: Aajtak.in
ये संकेत हैं कि आप जल्द होंगे डायबिटीज के शिकार
सामान्य से ज्यादा प्यास लग रही है तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
अगर सामान्य से ज्यादा बार पेशाब आ रहा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का एक संकेत है
सामान्य से ज्यादा भूख लग रही है तो इसे भी प्रीडायबिटीज का संकेत कहा जाता है
शरीर को बिना किसी वजह थकान महसूस हो रही है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आंखों से अचानक धुंधला नजर आने लगा है तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
आजकल अगर हाथ और पैर अचानक सुन्न हो जाते हैं तो यह भी एक संकेत है
अगर घाव भरने में समय ले रहे हैं तो यह प्रीडायबिटीज का संकेत हो सकता है
बिना किसी वजह अचानक वजन घट रहा तो यह भी प्रीडायबिटीज का संकेत है
आपको लगातार अलग-अलग इन्फेक्शन से जूझना पड़ रहा है तो यह भी संकेत हो सकता है
ये भी देखें
हल्दी खाने से किडनी को भारी नुकसान! डॉक्टर ने बताया कितनी मात्रा में लेना सही
रात में खाना रोकता है Weight Loss? विराट कोहली के न्यूट्रिशनिस्ट ने किया खुलासा
बैलेंस डाइट खाएं और खाली पेट पिएं ये एक ड्रिंक, वेट लॉस जर्नी में मिलेगी मदद
133Kg से 52 किलो की हुई लड़की, इस आसान ट्रिक्स से महज 11 महीने में घटाया 81 Kg वजन