शरीर खराब करने से पहले ये 2 संकेत देता है फैटी लिवर, लक्षणों को जानकर तुरंत लें एक्शन

27 Jun 2025

By: Aajtak.in

आज के समय में फैटी लिवर एक आम समस्या बन गया है. ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है. 

Credit: AI

इसके कारण लोग मोटापे, टाइप 2 डायबिटीज और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. 

Credit: AI

आमतौर पर लोगों को लंबे समय तक पता नहीं लग पाता है कि वे फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, अगर आपका लिवर फैटी है, तो शरीर आपको 2 संकेत देता है. चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.

Credit: Freepik

थकान फैटी लिवर के सबसे आम लक्षणों में से एक है. ये ऐसी थकान होती है जो आपको बिस्तर से उठने भी नहीं देती. फैटी लिवर वाले लोग अक्सर अच्छी नींद लेने या ब्रेक लेने के बाद भी बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं.

हद से ज्यादा थकान

Credit: Freepik

जब लिवर में फैट जमा हो जाता है, तो उसमें सूजन आ सकती है और ये धीमा हो सकता है. यह सूजन, दिमाग और नर्वस सिस्टम को एफेक्ट कर सकती है, एनर्जी लेवल कम करता है, जिससे लगातार थकान होती है.

Credit: Credit name

फैटी लिवर से पीड़ित कुछ लोगों में एक और लक्षण यह होता है कि उन्हें पेट के ऊपर दाईं हिस्से में दर्द या बेचैनी होती है. यह हिस्सा दाईं ओर पसलियों के ठीक नीचे होता है, जहां लिवर होता है.

पेट के ऊपर दाईं तरफ दर्द

Credit: Freepik

लिवर में खुद की दर्द बताने वाली नसें नहीं होती हैं, लेकिन यह ग्लिसन कैप्सूल नामक एक पतली परत से ढका होता है, जिसमें पेन रिसेप्टर्स होते हैं. 

Credit: Freepik

जब लिवर फैट के कारण बड़ा हो जाता है या उसमें सूजन आ जाती है, तो यह इस कैप्सूल को फैला सकता है, जिससे ऊपरी दाहिने पेट में दर्द या भरापन महसूस हो सकता है.

 

इन दो लक्षणों के अलावा ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनमें फैटी लिवर का कोई लक्षण नहीं दिखता है. फैटी लिवर को अक्सर 'साइलेंट लिवर डिजीज' कहा जाता है क्योंकि कई सालों तक इससे पीड़ित रहने के बाद भी लोगों को इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं.

Credit: Freepik