सप्लीमेंट्स से फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान! इस तरह खाने से लिवर-किडनी हो सकती है खराब

18 July 2025

Photo: AI Generated

अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए लोग आज कल एक-दो नहीं बल्कि कई तरह के सप्लीमेंट्स खा रहे हैं. जहां कुछ सप्लीमेंट्स गोलियों के रूप में मिलते हैं, वहीं बहुत से पाउडर फॉर्म में आते हैं.

Photo: Freepik

सप्लीमेंट्स आपकी हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं, लेकिन अगर इन्हें गलत तरीके से लिया जाए, तो ये लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Photo: Freepik

जब आप बिना सोचे-समझे सप्लीमेंट्स लेते हैं, तो लिवर और किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती हैं. ये अक्सर तब तक हमें पता ही नहीं चलता जब तक कंडीशन गंभीर न हो जाए. 

Photo: Freepik

आज हम आपको सप्लीमेंट्स को लेने में होने वाली 5 गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके लिवर और किडनी को खराब कर सकती हैं. 

Photo: Freepik

बिना चेक किए नेचुरल सप्लीमेंट्स लेना: कॉम्फ्रे, कावा या तेज ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट जैसे कुछ नेचुरल सप्लीमेंट्स आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर जब इन्हें दूसरी दवाओं के साथ लिया जाए. ये लिवर और किडनी पर एक्सट्रा दबाव डालते हैं, जिससे समय के साथ नुकसान हो सकता है.

Photo: Freepik

हद से ज्यादा प्रोटीन पाउडर लेना: प्रोटीन बहुत जरूरी है, लेकिन बहुत ज्यादा प्रोटीन खासकर पाउडर से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा प्रोटीन वेस्ट बना सकता है जिसे किडनी को निकालना जरूरी होता है. अगर आपकी किडनी कमजोर है, तो यह समय के साथ उनकी हालत और खराब कर सकता है. 

Photo: Freepik

बहुत सारे सप्लीमेंट्स को एक साथ लेना: कई सप्लीमेंट्स में विटामिन ए, आयरन या सेलेनियम जैसे तत्व एक जैसे होते हैं. एक साथ कई सप्लीमेंट्स लेने से इनकी मात्रा बहुत ज्यादा हो सकती है, जिससे लिवर को नुकसान पहुंच सकता है और सूजन हो सकती है.  

Photo: AI Generated

फैट बर्नर्स-डिटॉक्स सप्लीमेंट्स लेना: फैट बर्नर और डिटॉक्स सप्लीमेंट्स में अक्सर ऐसे तेज तत्व होते हैं जो आपकी किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये डिहाइड्रेशन, सॉल्ट इंबैलेंस और अंगों पर दबाव डाल सकते हैं. ये शरीर को प्योर करने के बजाय टॉक्सिंस बना सकते हैं.

Photo: AI Generated

बीमारियों पर बिना ध्यान दिए सप्लीमेट्स लेना: अगर आपको डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बिना सप्लीमेंट लेना जोखिम भरा हो सकता है. क्रिएटिन या विटामिन डी की ज्यादा खुराक समय के साथ आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है. 

Photo: Freepik