घुटनों के दर्द से तुरंत मिलेगा आराम, बस रोजाना करें डॉक्टर का बताया ये काम

23 May 2024

Credit: Credit Name

घुटने के दर्द से आजकल ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं, चाहे फिर वो जवान हो या बुजुर्ग ही क्यों ना हो. इस दर्द से मुक्ति पाने के लिए कई दवाइयां और घरेलू उपाय करके थक चुके हैं तो डॉक्टर की ये एक खास सलाह जान लीजिए.

Photo: AI-generated

ऐसे में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने घुटने से दर्द से राहत पाने के लिए एक आसान एक्सरसाइज बताई है. जिसे नियमित तौर पर करने से तुंरत आराम मिल सकता है. 

Photo: AI-generated

स्पोर्ट्स साइंस एंड रिहैबिलिटेशन के सीनियर डॉ. वैभव डागा ने घुटने के दर्द के लिए जो एक्सरसाइज बताई है, उसे रेट्रो वॉकिंग कहा जाता है.

Photo: AI-generated

रेट्रो वॉकिंग खासतौर पर घुटने के आगे के हिस्से में दर्द, शुरुआती ऑस्टियोआर्थराइटिस या घुटने की चोटों से उबरने वाले लोगों के लिए बेहद कारगर है.

Photo: freepik

रेट्रो वॉकिंग यानी पीछे चलना कोई आम चलना नहीं है. ये एक सुरक्षित और असरदार तरीका है, जिसे अब लोग घुटनों के दर्द से उबरने में इस्तेमाल कर रहे हैं.

Photo: freepik

डॉ. वैभव का कहना है कि पीछे चलने से घुटनों पर पड़ने वाला दबाव कम होता है, जिससे दर्द में आराम मिलता है. 

Photo: AI-generated

रेट्रो वॉकिंग से मसल्स को सही तरीके से मूव करने का मौका मिलता है और जॉइंट्स की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है. दिन में सिर्फ 10–15 मिनट किसी समतल जगह पर धीरे-धीरे पीछे चलें.

Photo: AI-generated

अगर रोजाना नियम से करें तो घुटनों के दर्द में काफी हद तक आराम मिल सकता है. लेकिन शुरुआत में डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Photo: AI-generated

रेट्रो वॉकिंग के लिए फिसलन वाली जगह न चुनें, इसके साथ ही बुजुर्ग या बैलेंस की दिक्कत वाले लोग बिना सहारे इस एक्सरसाइज को न करें.

Photo: freepik