सुबह खाली पेट पिएं इस ड्राइफ्रूट का पानी, मिलेंगे 6 'चमत्कारी' फायदे

21 Aug 2025

Photo: AI-generated

अगर आप भी बिजी लाइफ के चलते अपनी सेहत का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं तो आप अपने दिन की सुबह एक हेल्दी ड्रिंक से कर सकते हैं जिसके आपके शरीर को कई लाभ मिलेंगे.

Photo: AI-generated

नोएडा के यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की हेड ऑफ डायटेटिक्स और डाइटिशियन सुहानी सेठ अग्रवाल के मुताबिक, भीगी हुई काली किशमिश के पानी के बहुत फायदे होते हैं.

Photo: AI-generated

काली किशमिश में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, ये कब्ज से राहत देने और डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखने में मदद करता है. सुबह इसका पानी पीने से आंतें साफ रहती हैं और गट हेल्थ बेहतर होती है.

डाइजेशन में सुधार 

Photo: AI-generated

किशमिश नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट का सोर्स है, भीगी हुई किशमिश का पानी सुबह-सुबह तुरंत एनर्जी देता है और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है.

एनर्जी बूस्टर

Photo: AI-generated

काली किशमिश का पानी खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने और एनीमिया की समस्या कम करने के काम आता है. ये थकान दूर करके शरीर को ताजगी देता है.

आयरन से भरपूर

Photo: AI-generated

किशमिश में पॉलीफेनॉल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन से बचाते हैं. ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और उम्र बढ़ने के प्रोसेस को स्लो करते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना

Photo: AI-generated

भीगी हुई किशमिश का पानी स्किन में ग्लो लाता है और बालों को मजबूत करता है. इसके विटामिन्स कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट करते हैं जिससे स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है. 

स्किन-बालों के लिए बेस्ट

Photo: AI-generated

भीगी हुई किशमिश के पानी टॉक्सिन्स बाहर निकालने में कारगार है और लिवर-किडनी को सही तरीके से काम करने में मदद करते हैं.

डिटॉक्स का काम

Photo: AI-generated

इस हेल्दी ड्रिंक के लिए आप 8–10 काली किशमिश रात भर एक गिलास पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट पानी पी लें और किशमिश खा लें.

कैसे करें सेवन?

Photo: AI-generated