kdkcdc

भीगे हुए बादाम से आएगी पहलवानों जैसी ताकत...बस इस तरीके से खाएं

AT SVG latest 1

24 Oct 2024

Credit: Instagram

soaked almond 3

प्रोटीन , फाइबर, और हेल्दी फैट से भरपूर विटामिन कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
image

यह विटामिन ई, मैग्नीशियम और फाइबर का भी अच्छा सोर्स है. बादाम का सेवन करने से हार्ट हेल्थ सही रहती है, वजन कंट्रोल रहता है, स्किन सही रहती है. 

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119
image

बादाम को अधिकतर लोग सुबह नाश्ते में खाना पसंद करते हैं या फिर स्मूदी में ऊपर से डालकर करते हैं.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

भीगे हुए बादाम शरीर के लिए फायदेमंद तो होते ही हैं लेकिन क्या आप जनते हैं बादाम को कुछ चीजों के सथ मिलाकर खाया जाए तो इसके फायदे बढ़ सकते हैं.

Credit: Instagram

Almond 675 New Good quality

तो आइए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके साथ बादाम का सेवन करना चाहिए.

Credit: Instagram

almondss

तो आइए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके साथ बादाम का सेवन करना चाहिए.

Credit: Instagram

pexels pho 1725347558

बुजुर्ग भी कह गए हैं कहते थे कि बादाम के साथ दूध पीना चाहिए. इसका कारण है कि दूध और बादाम को काफी अच्छा कॉम्बिनेशन माना जाता है इसलिए भीगे हुए बादाम को छीलकर दूध के साथ खा सकते हैं.

दूध और बादाम

Credit: Credit name

cropped almondss

भीगे हुए बादाम को छीलकर उनका पेस्ट बना लें और उसे दूध में मिलाकर पी लें. यह काफी टेस्टी लगेगा और विटामिन-मिनरल्स प्रोवाइड कराएगा.

बादाम का पेस्ट

Credit: Credit name

cropped CURDS OATS98998899898

भीगे हुए बादाम को ओट्स की टॉपिंग कते साथ भी खाया जा सकता है. इससे काफी फायदा होता है और लिटामिन अधिक मिलते हैं.

बादाम और ओट्स

Credit: Credit name

cropped almondss

हादाम अधिक फायदेमंद तो होते ही हैं , साथ ही साथ ये ताकत भी देते हैं. इसलिए ताकत अधिक पाने के लिए अन चीजों के साथ बादाम खाएं ताकि अधिक ताकत आए.

बादाम से ताकत

Credit: Credit name