43 वर्षीय अमेरिकी सिंगर और परफॉर्मर P!nk ने वजन कम करने का राज खोला है
Pic Credit: IG/P!nkडबल डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद P!nk वजन कम करने की कोशिश कर रहीं थीं
Pic Credit: IG/P!nkग्रैमी पुरस्कार विजेता P!nk ने बताया कि Kushi डाइट ने उसे वजन कम करने में काफी मदद की
ग्रैमी पुरस्कार विजेता P!nk ने बताया कि Kushi डाइट ने उसे वजन कम करने में काफी मदद की
Kushi एक एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट है. इसमें हरी सब्जियां, बीन्स और साबुत अनाज शामिल हैं
P!nk ने वजन कम करने के लिए सेब के सिरके को पानी में मिलाकर भी पिया
P!nk के अनुसार Kushi डाइट ने दो हफ्तों में काफी वजन कम किया
वेलनेस सेंटर से वापस घर आ जाने के बाद भी P!nk उस डाइट को फॉलो करती रहीं
P!nk ने बताया कि इस डाइट ने वजन कम करने के अलावा मेंटल हेल्थ सुधार करने में भी मदद की.