30 jun 2025
परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला किसी भी कपल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस फैसले को भावनाओं में बहकर नहीं बल्कि सोच-समझकर लें. एक बच्चे को पैदा करना और उसका पालन-पोषण करना काफी मुश्किल भरा सफर होता है.
बच्चे को पैदा करने के लिए बहुत सी चीजों के बारे में सोचना काफी जरूरी होता है जैसे उसकी देखभाल, आपकी आर्थिक स्थिति आदि.
कई बार लोग फैमिली के प्रेशर में आकर या बाकी लोगों को देखकर ये सोचने लगते हैं कि उन्हें भी बच्चा पैदा कर लेना चाहिए, वरना समाज उनके बारे में क्या सोचेगा.
आज हम आपके साथ कुछ ऐसी बातें शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बताती हैं कि आप अभी बच्चा पैदा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं.
हेल्दी महसूस ना करना- प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं. अगर आपके शरीर में किसी भी चीज की कमी है या आप हेल्दी महसूस नहीं करती तो जरूरी है कि आप पहले डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें.
रिलेशनशिप मजबूत ना होना- कई बार लोगों को लगता है कि बच्चा उनके रिलेशनशिप को ठीक कर सकता है. लेकिन यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आपका रिलेशनशिप अच्छा नहीं है तो बच्चा पैदा करने से पहले जरूरी है कि आप अपने संबंधों को सुधारें.
भारतीय परिवारों में शादी के तुरंत बाद ही कपल्स पर बच्चा पैदा करने के लिए प्रेशर डाला जाता है. लेकिन आपको खुद से ये सवाल पूछना जरूरी है कि क्या आप अभी बच्चा चाहते हैं या नहीं. अगर आपके मन में पेरेंटहुड को लेकर कोई भी दुविधा है तो यह संकेत हैं कि आप अभी तैयार नहीं हैं.
अगर आपको लगता है कि बच्चा पैदा करने से आप अपने रिलेशनशिप को टूटने से बचा सकते हैं या अपनी सारी परेशानियों को खत्म कर सकते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. ऐसा सोचकर आप कहीं ना कहीं उस बच्चे की लाइफ को भी बर्बाद भी करेंगे.
बच्चे को पैदा करने और पालने में काफी ज्यादा खर्चा होता है. अगर आप बच्चा पैदा करने का सोच रहे हैं तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति, सेविंग्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. अगर अभी आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप कुछ समय बाद यह फैसला ले सकते हैं.