पैरों में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ लें खराब हो रहा है आपका लिवर

लिवर को हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है जो कई तरह के काम करता है. 

यह भोजन को पचाने के साथ ही हमारे शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है.

लिवर पित्त रस भी बनाता है जो लिवर में मौजूद खराब पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा, यह हमारे शरीर के लिए प्रोटीन का निर्माण, आयरन जमा करने और पोषक तत्वों को एनर्जी में बदलने का काम करता है.

लिवर खराब होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

लिवर में खराबी होने पर हमारे शरीर पर इसके कुछ संकेत दिखाई देने शुरू हो जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में

लिवर में खराबी के कारण पैरों में दर्द होने लगता है. जब लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है, तो शरीर में फ्लूइड जमने लगता है और शरीर के निचले हिस्से में टॉक्सिक पदार्थों का निर्माण होता है. जिससे पेरिफेरल एडिमा की समस्या होती है.

पैरों में खुजली लगना भी लिवर की बीमारी का एक लक्षण है. ऐसा तब होता है जब लिवर में पित्त नलिकाएं ब्लॉक या डैमेज हो जाती है. इससे शरीर में पित्त का निर्माण ज्यादा हो सकता है.  शरीर में पित्त रस के ज्यादा जमा होने से हाथ-पैरों में खुजली लगने लगती है.

एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की बीमारी  या हेपेटाइटिस सी इंफेक्शन होने पर पैर सुन्न और झनझनाहट होने लगती है.

लिवर में खराबी होने पर आंखे और स्किन का पीला पड़ना, पेट में दर्द और सूजन, डार्क यूरिन, मितली और उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

लिवर की बीमारियों से बचने के लिए शराब ना पिएं, स्मोकिंग छोड़ें और हेल्दी चीजों का सेवन करें.