By:  Aajtak.com

क्या मीट खाने से कमजोर हो जाती हैं हड्डियां? जानिए यहां

मीट बेस्ड प्रोटीन का सेवन हड्डियों को कैसे नुकसान पहुंचाता है, एक्सपर्ट अंजलि मुखर्जी ने बताया 

अंजलि मुखर्जी ने कहा कि हाई प्रोटीन डाइट हमारी हड्डियों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है



हाई प्रोटीन डाइट कैल्शियम की कमी की भी वजह बन सकती है यानी ज्यादा रेड मीट नुकसान पहुंचा सकता है 

अंजलि मुखर्जी ने बताया कि प्रोटीन हड्डियों की सेहत के लिए जरूरी लेकिन ज्यादा मात्रा का है नकारात्मक प्रभाव 


अंजलि मुखर्जी के अनुसार, प्रोटीन के लिए सिर्फ लाल मांस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए

प्रोटीन के लिए डाइट में डेयरी प्रॉडक्ट, मछली, चिकन और प्लांट बेस्ड प्रोटीन के सोर्सेस करें शामिल


प्रोटीन इनटेक में भरपूर मात्रा में फलों, सब्जियों और साबुत अनाज का संयोजन होना चाहिए

मीट बेस्ड प्रोटीन खासतौर से रेड मीट का सेवन खून को अम्लीय बना सकता है, जिससे हड्डियों पर मौजूद कैल्शियम परत हटने लगती हैं