गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं शाहिद कपूर की ये एक्ट्रेस, वजन बढ़े तो हो जाएं सतर्क

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला  हाइपोथायरायडिज्म की समस्या से जूझ रही हैं. शहनाज ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है.

शहनाज ट्रेजरीवाला

Credit: Instagram

हाइपोथायरायडिज्म की समस्या तब होती है जब आपकी थायराइड ग्रंथि, हार्मोन का उत्पादन बहुत कम मात्रा में करती है.  

हाइपोथायरायडिज्म

Credit: Getty Images

वहीं अगर थायराइड  शरीर में बहुत ज्यादा हार्मोन बनाता है तो वजन बहुत ज्यादा कम होने लगता है. इसे हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है.

Credit: Getty Images

थायराइड एक ऐसी समस्या है जिसका सामना किसी भी उम्र के व्यक्ति को करना पड़ सकता है,  बच्चों और नवजात शिशुओं को भी.

Credit: Getty Images

थायराइड  तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है जो गले के आगे के हिस्से में यानी कॉलर बोन के पास होती है. थायराइड का सबसे आम कारण ऑटोम्यून्यून थायरॉइड रोग (एआईटीडी) है.

Credit: Getty Images

थायराइड  के मरीजों में वजन से संबंधित काफी समस्या देखी जाती है. स्टडी के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायराइड का खतरा दस गुना ज्यादा होता है.

Credit: Getty Images

थकान,  वजन का बढ़ना, ठंड सहन ना हो पाना, ज्वॉइंट्स और मसल्स में दर्द, ड्राई स्किन, बालों का पतला होना. हैवी और अनियमित पीरियड्स, डिप्रेशन.

हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण

Credit: Getty Images

हाइपोथायरायडिज्म की समस्या को आप दवाई के जरिए ठीक कर सकते हैं. हाइपोथायरायडिज्म के लिए thyroxine और  T4  आसानी से आपको मेडिकल स्टोर में मिल जाएंगी. साथ ही हर 2 से 3 महीने में थायराइड का टेस्ट जरूर कराएं. 

ट्रीटमेंट

Credit: Getty Images

एप्पल साइडर विनेगर की प्रकृति एसिडिक होती है. ऐसे में इस बात का कोई पुख्ता सुबूत नहीं है कि इससे थायराइड की समस्या ठीक होती है. जरूरी है कि आप इसे लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

क्या एप्पल साइडर से मिलती है मदद

Credit: Getty Images