सुबह उठने के लिए आप भी लगाते हैं अलार्म? हो सकती है ये खतरनाक समस्या

Credit: Getty Images

रात में सोने पहले अलार्म सेट करना हम सभी की आदत होती है. हालांकि  रोजाना की ये आदत आपकी हार्ट हेल्थ के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

अलार्म

Credit: Getty Images

अलार्म बजते ही अचानक से उठने पर आपके हार्ट और ब्लड प्रेशर पर बुरा असर पड़ता है.

अलार्म के नुकसान

Credit: Getty Images

जब अलार्म बजता है तो उससे आपकी बॉडी की नेचुरल स्लीप साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है. हमारा शरीर एक सर्कैडियन रिदम को फॉलो करता है.

Credit: Getty Images

यह एक 24 घंटे की आंतरिक घड़ी होती है जो नींद- जागने के पैटर्न समेत कई तरह की शारीरिक प्रक्रियाओं को कंट्रोल करती है. बॉडी की  सर्कैडियन रिदम सूर्य उदय और अस्त के साथ जुड़ी होती है.

Credit: Getty Images

गहरी नींद में सोते समय जब अचानक से अलार्म बजता है तो इससे दिल पर दबाव पड़ सकता है. क्योंकि आपका शरीर अचानक गहरी नींद से निकलकर जागरूक होने की कोशिश कर रहा होता है.

Credit: Getty Images

तेजी से अलार्म बजने पर शरीर में स्ट्रेस हार्मोन्स में बढ़ोतरी होने लगती है.  शरीर में अचानक से स्ट्रेस हार्मोन्स में वृद्धि होने पर ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट बढ़ने लगती है.

Credit: Getty Images

सुबह जागने के लिए अलार्म लगाने से आपकी मेंटल हेल्थ के साथ ही मूड पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. मूड को ठीक करने और भावनाओं को काबू करने के लिए नींद काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Credit: Getty Images

जब अलार्म की वजह से आपकी नींद खुलती है तो इससे चिड़चिड़ापन, एंग्जाइटी और स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है.

Credit: Getty Images

तो अगर आप भी बिना अलार्म के उठना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी लाइफस्टाइल के साथ ही स्लीप पैटर्न को फॉलो करें. रात में सोने और सुबह जागने के टाइम को फिक्स करें.

Credit: Getty Images

रात में सोने से पहले गुनगुने पानी से नहाए, किताब पढ़ें और मोबाइल फोन से दूर रहें. इससे आपको अच्छी और जल्दी नींद आती है. कम स कम 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लें.

Credit: Getty Images

 सुबह की नेचुरल लाइट आपकी सर्कैडियन रिदम को रेगुलेट करने में मदद करती है. ऐसे में उठते ही सबसे पहले खिड़की और पर्दे हटा लें औऐर कमरे में बाहर की रोशनी आने दें. है.

Credit: Getty Images

गहरी नींद में सोते समय जब अचानक से अलार्म बजता है तो इससे दिल पर दबाव पड़ सकता है. क्योंकि आपका शरीर अचानक गहरी नींद से नियह एक 24 घंटे की आंतरिक घड़ी होती है जो नींद- जागने के पैटर्न समेत कई तरह की शारीरिक प्रक्रियाओं को कंट्रोल करती है.

Credit: Getty Images

बॉडी की  सर्कैडियन रिदम सूर्य उदय और अस्त के साथ जुड़ी होती है. कलकर जागरूक होने की कोशिश कर रहा होता है.

Credit: Getty Images

तेजी से अलार्म बजने पर शरीर में स्ट्रेस हार्मोन्स में बढ़ोतरी होने लगती है.  शरीर में अचानक से स्ट्रेस हार्मोन्स में वृद्धि होने पर ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट बढ़ने लगती है. कलकर जागरूक होने की कोशिश कर रहा होता है.

Credit: Getty Images