स्क्रीन टाइम को कम करना बेहद जरूरी, मेंटल हेल्थ को पहुंचाता है भारी नुकसान

11 Feb 2024

Credit: Freepik

मॉडर्न लाइफस्टाइल में स्क्रीन के सामने बैठे रहना जरूरत हो सकती है लेकिन उसेक बाद भी दिनभर फोन लेकर उसे स्क्रॉल करते रहना हमारी मेंटल हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

Mental Health Tips

Credit: Freepik

वहीं, तनाव से बचने के लिए हमें अपना स्क्रीन टाइम घटाना बेहद जरूरी है. आइये जानते हैं क्यों

Mental Health Tips

Credit: Freepik

मोबाइल और अन्य गैजेट्स अब बेडरूम में घुस चुके हैं. जब आप ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताते हैं तो इससे आपकी नींद का नुकसान होता है.

Affect sleep

Credit: Freepik

सोशल मीडिया पर हम तरह-तरह के कंटेंट देखते हैं. सूचनाओं की ये ओवरलोडिंग आपके ब्रेन को चिड़चिड़ा बनाकर स्ट्रेस हॉर्मोन को बढ़ा देती है.

Makes you anxious

Credit: Freepik

स्क्रीन टाइम बढ़ने का असर हमारी सोशल लाइफ पर भी पड़ता है. अत्यधिक स्क्रीन टाइम कभी-कभी आपस में ही बातचीत को बाधित करता है और वास्तविक दुनिया के रिश्तों से अलग होने का कारण बनता है.

Affect your social life

Credit: Freepik

स्क्रीन पर लगे रहने की लत पड़ने पर हम वो जगह ढूंढने लगते हैं जहां हम सुकून से बैठें और स्क्रीन पर लगे रह सकें. ये आदत दिन ब दिन आलसी बना देती है.

Makes you lazy

Credit: Freepik