23 June 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड में अपने कमाल के अभिनय से अलग छाप छोड़ने वाले सलमान खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी मुखर रहे हैं.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
सलमान अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी शेयर करते नजर आते हैं. हाल में वह जब कपिल शर्मा में पहुंचे तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
सलमान का एक खुलासा सुनकर सब हैरान रह गए हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेन एन्यूरिज्म, एवी मालफॉर्मेशन और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक तीन बीमारियां हैं.
Credit: Instagram/@kapilsharma
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये कौन सी बीमारियां हैं? क्या ये घातक/जानलेवा हैं? इनके लक्षण क्या हैं? चलिए जानते हैं कि आखिर सलमान खान किन बीमारियों से पीड़ित हैं.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक (NINDS) के अनुसार, सेरेब्रल एन्यूरिज्म या ब्रेन एन्यूरिज्म दिमाग की किसी नस की दीवार का एक वीक स्पॉट होता है, जो खून से भर जाता है और फुलकर गुब्बारे जैसा हो जाता है.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
यह बहुत खतरनाक बीमारी है क्योंकि अक्सर इसके बॉडी में किसी तरह के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. ज्याद इसका पता तभी लगता है जब ये फट जाती है.
Credit: Yogen Shah
अगर यह फट जाती है, तो दिमाग में खून बहने लगता है, जिसे ब्रेन हैमरेज कहते हैं. इस बीमारी में जान भी जा सकती है और इसमें तुरंत इलाज कराने की जरूरत होती है.
Credit: Instagram/@kapilsharma
NINDS के मुताबिक, एवी मालफॉर्मेशन (AVM) एक ऐसी कंडीशन है जिसमें धमनियां (आर्टरीज) और नसें आपस में उलझ जाती हैं और ठीक से जुड़ी नहीं होतीं.
Credit: Instagram
इसकी वजह से दिमाग में ब्लड फ्लो में गड़बड़ी हो सकती है, जिससे खून बहना, दौरे आना, सिरदर्द या फिर शरीर में कमजोरी जैसे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
अभिनेता को एक और बड़ी बीमारी है, जिसे ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया (TN) कहते हैं. इसे टिक डौलोरेक्स के नाम से भी जाना जाता है. यह एक क्रॉनिक पेन डिसऑर्डर है, जिसमें चेहरे पर अचानक तेज दर्द होता है.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan
इसे अक्सर इलेक्ट्रिक शॉक के रूप में डिस्क्राइब किया जाता है. यह ट्राइजेमिनल नस को अफेक्ट करती है, जो चेहरे से दिमाग तक सेंसेशंस को ट्रांसमिट करने में मदद करती है.
Credit: Instagram/@beingsalmankhan