PC: Bhagyashree instagram
सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री 56 साल की हैं लेकिन उनकी सुंदरता और फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
PC: Bhagyashree instagram
इसका कारण है कि भाग्यश्री अपनी स्किन, फिटनेस और बालों का बहुत ध्यान रखती हैं.
PC: Bhagyashree instagram
उन्होंने अपनी इंस्टा सीरीज 'ट्यूसडे टिप विद बी' में अपना हेयरकेयर सीक्रेट फैन्स के साथ शेयर किया और खुद बालों के लिए एक जबरदस्त तेल बनाकर दिखाया.
PC: Bhagyashree instagram
इस वीडियो में वो कहती हैं, 'किचन में हर चीज का हल मिलता है. झड़ते हुए बालों का भी तो आज ट्यूसडे टिप में मैं बनाऊंगी रेमेडी फॉर हेयरफॉल.'
PC: Bhagyashree instagram
इस तेल को बनाने के लिए मेथी दाना करी पत्ता और गुड़हल के कुछ फूल चाहिए होते हैं.
PC: Bhagyashree instagram
भाग्यश्री ने आगे बताया, 'इसके लिए शुद्ध नारियल के तेल को गर्म करेंगे और उसमें डालेंगे मेथी दाना, करी पत्ता और गुड़हल के फूल.'
PC: Bhagyashree instagram
इसे उबालिए और फिर ठंडा होने दीजिए. ठंडा होने के बाद इसमें प्याज का रस मिला लीजिए.
PC: Bhagyashree instagram
'अब इसे एक दिन के लिए धूप में रख दीजिए और फिर एक हफ्ते या 10 दिन में बालों पर लगा लीजिए और फिर देखिए कमाल.'
PC: Bhagyashree instagram
भाग्यश्री ने वीडियो के कैप्शन में तेल में मिलाई गई चीजों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेथी दाना बालों के विकास को बढ़ावा देता है, झड़ना कम करता है और स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार करता है.
PC: Bhagyashree instagram
कढ़ीपत्ता बालों को मजबूत बनाता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. गुड़हल बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों की बनावट में सुधार करता है.
PC: Bhagyashree instagram
प्याज में मौजूद सल्फर बालों को घना बनाते हैं. यह स्कैल्प में ब्लड फ्लो को भी बेहतर बनाता है. नारियल का तेल बालों की चमक बढ़ाता है और बालों की फ्रिजिंग को रोकता है.
PC: AI- generated