बच्चा पैदा करने की ये है सबसे सही उम्र, इसके बाद बढ़ जाती हैं दिक्कतें

24 SEP 2024

BY: Aajtak.in

मां बनना इस दुनिया के सबसे सुखद एहसास में से एक है. लेकिन आजकल के समय में देखा जा रहा है कि करियर, जॉब  या सही लाइफ पार्टनर ना मिलने के कारण महिलाएं ज्यादा उम्र में बच्चा पैदा कर रही हैं.

प्रेग्नेंसी

कई बार कंसीव करने में महिलाओं को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है जिस वजह से बच्चा पैदा करने में महिलाओं को देरी होती है.

कंसीव करने की सही उम्र

अगर आप मां बनना चाहती हैं तो आपको एक सही उम्र में कंसीव करना जरूरी होता है. अक्सर कपल इस मामले में कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें फैमिली प्लानिंग कब करनी चाहिए या बच्चा पैदा करने के लिए एक सही उम्र क्या है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंट होने के लिए उम्र सबसे जरूरी फैक्टर है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपके कंसीव करने के चांसेस तेजी से कम होने लगते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि 20 से लेकर 25 साल की उम्र बच्चा पैदा करने की सबसे आइडियल एज होती है. हालांकि, करियर और बाकी दूसरी वजहों से इस उम्र में मां बनना महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है.

इस उम्र में कंसीव करना महिलाओं के लिए काफी आसान होता है और इस दौरान कंसीव करने पर महिलाओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि आजकल महिलाएं शादी ही 30 के बाद करती हैं और उसके कुछ सालों के बाद फैमिली प्लानिंग करती है जिससे तब तक आपकी उम्र 35 साल हो जाती है.

35 साल की उम्र के बाद कंसीव करने में काफी ज्यादा दिक्कत आती है और मिसकैरेज का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि 35 साल की उम्र के बाद कंसीव करने पर बच्चे में बर्थ डिफेक्ट्स हो सकते हैं.