सिर्फ धूप की कमी ही नहीं! इन 5 कारणों से भी शरीर में Vit D होता है कम

16 July 2025

Credit: AI Generated

मिलावटी खानपान और बिगड़ी लाइफस्टाइल के चलते लोगों के शरीर में बहुत सी कमियां देखने को मिलती हैं. इनमें से एक विटामिन डी की कमी भी है.

Credit: Freepik

विटामिन डी की कमी का कोई लक्षण तब तक नजर नहीं आता जब तक कि यह आपके इम्यून सिस्टम, मेंटल हेल्थ, एनर्जी लेवल या फिर हड्डियों को कमजोर न बना दे.

Credit: Freepik

जैसे ही लोगों को एहसास होता है कि उनके शरीर में विटामिन डी कम है और वह इसका कारण सोचते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहले ये आता है कि उन्हें भरपूर धूप नहीं मिलती है.

Credit: AI

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि क्या विटामिन डी की कमी सिर्फ ओर सिर्फ धूप न मिलने के कारण होती है या इसके कुछ और भी कारण हैं? 

Credit: Freepik

आज हम आपको धूप की कमी के अलावा ऐसे 5 कारणों के बारे में बताएंगे जो विटामिन डी की कमी की वजह बनते हैं.

Credit: AI

बॉडी नहीं करती ढंग से अब्सॉर्ब: भले ही आप विटामिन डी से भरपूर फूड्स खाते हों या सप्लीमेंट लेते हों, फिर भी हो सकता है कि आपका शरीर इसे अच्छी तरह से अब्सॉर्ब न कर पाए. 

Credit: Freepik

अगर आपका पेट हेल्दी नहीं होगा, तो विटामिन डी खाने का भी फायदा नहीं हो सकता है. विटामिन डी को शरीर में अब्सॉर्ब करने के लिए फैट की जरूरत होती है, लेकिन गट हेल्थ प्रॉबलम्स इसे रोक सकती हैं.

Credit: AI

कुछ दवाएं घटाती हैं विटामिन डी लेवल: कुछ दवाएं खाने से भी शरीर में विटामिन डी लेवल कम हो सकता है. अगर आप स्टेरॉयड, मिर्गी की दवाएं या फैट बर्निंग दवाएं ले रहे हैं तो ये विटामिन डी की कमी का कारण बन सकती हैं. 

Credit: Freepik

ज्यादा वजन: विटामिन डी बॉडी फैट में जमा हो जाता है, लेकिन अगर आपके शरीर में चर्बी ज्यादा है तो ये ट्रैप हो सकता है. मोटे लोगों का शरीर विटामिन डी का आसानी से इस्तेमाल नहीं कर पाता.

Credit: Freepik

लिवर और किडनी का सही काम ना करना: विटामिन डी को शरीर में सही तरीके से काम करने के लिए लिवर और किडनी की भी जरूरत होती है. अगर आपका लिवर या किडनी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो विटामिन डी का सही इस्तेमाल नहीं हो पाता है. यह समस्या उम्र, फैटी लिवर, शराब या बीमारी के कारण हो सकती है.

Credit: Freepik

जेनेटिक समस्या: कुछ लोगों के शरीर में विटामिन डी का इस्तेमाल करने की क्षमता में जेनेटिक अंतर होता है, जिससे उनका शरीर इसका सही से तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाता. इससे हेल्थ पर असर पड़ सकता है और धूप, डाइट, सप्लीमेंट्स के बावजूद भी फायदा नहीं मिलता.

Credit: Freepik