10th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey

स्वास्थ्य की इन दिक्कतों को कम करती है बड़ी इलायची


बड़ी इलायची यानी काली इलायची  का इस्तेमाल खड़े मसाले  के तौर पर खाने के स्वाद और महक को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

आपको बता दें कि बड़ी इलायची केवल खाने का स्वाद और महक बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं की जाती बल्कि कई और कामों के लिए भी इस्तेमाल की जाती है. 

यहां बड़ी इलायची के सेवन के कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं.

बड़ी इलायची सांस की बदबू को दूर करने में काफी मदद करती है.

इसके साथ ही ये दांतों और मसूड़ों के संक्रमण को दूर करने में भी सहायता करती है.

एसिडिटी को कम करने के लिए भी आपको खाने के बाद बड़ी इलायची का सेवन करना चाहिए. 

काली इलायची स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी काफी मदद करती है. ये एंटी-ऑक्सिडेंट, विटामिन-सी और पोटैशियम से भरपूर होती है.

बड़ी इलायची जी मिचलाने और उल्टी-चक्कर से निजात दिलाने में भी काफी मदद करती है. 

इस दिक्कत से निजात पाने के लिए आप बड़ी इलायची के दानों को पीसकर शहद में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More