11 Aug 2025
Photo: AI-generated
लंबी उम्र की कामना तो हर कोई करता है, मगर चीन में 100 साल की उम्र पार कर चुके लोगों की संख्या अधिक है, जिन्हें शतायु कहा जाता है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये लोग ऐसा अपनी डाइट में अलग क्या लेते है.
Photo: AI-generated
ऐसे में एक रिसर्च में सामने आया है कि ये लोग सबसे ज्यादा अपनी डाइट में दो सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, आइए जानते हैं कि वो दो सप्लीमेंट्स क्या हैं.
Photo: AI-generated
सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी और अमेरिका के सीयूएनवाई लेहमैन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सरसाइज साइंस एंड रिक्रिएशन की रिसर्च में सामने आया है कि ये लोग 2 सप्लीमेंट सबसे ज्यादा लेते हैं.
Photo: AI-generated
रिसर्च में 15,874 में से 2,877 शतायु लोग थे, जिनमें महिलाएं की संख्या 2,169 और पुरुषों की 708 थी. इनमें से 232 महिलाएं और 87 पुरुषों ने सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल किया.
Photo: AI-generated
चौंकने वाली बात ये है कि इनमें से अधिकतर लोगों ने एक ही सप्लीमेंट लिया, उसके बाद दो सप्लीमेंट्स का नंबर आया. पहला कैल्शियम और दूसरा प्रोटीन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए सप्लीमेंट्स हैं.
Photo: AI-generated
इन दोनों के अलावा शतायु लोगों के बीच तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सप्लीमेंट मल्टीविटामिन है. हालांकि CLHLS सर्वे में कैल्शियम और प्रोटीन लेने का कारण साफ नहीं है.
Photo: AI-generated
अमेरिका के डेटा का हवाला देते हुए बताया गया कि वहां पर बुजुर्ग लोग आमतौर पर हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम लेते हैं. संभावना है कि चीन में भी शतायु लोग इसी कारण से कैल्शियम सप्लीमेंट अधिक लेते हैं.
Photo: AI-generated
कोविड 19 के बाद से ही चीन में प्रोटीन पाउडर की अधिक ब्रिकी होती है और ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हो गया है.
Photo: AI-generated
सर्वे के मुताबिक, कुछ शतायु लोगों ने 100 साल की उम्र होने के बाद सप्लीमेंट लेना शुरू किया है. इससे साफ होता है कि इन लोगों ने अपनी जवानी के समय फूड सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल नहीं किया.
Photo: AI-generated
सर्वे में शतायु लोगों में डीएचए सबसे कम इस्तेमाल किया जाने वाला सप्लीमेंट था, हालांकि ये साफ नहीं है कि सप्लीमेंट्स के इस्तेमाल से शतायु लोगों की उम्र को बढ़ाने में कोई योगदान दिया है या इसे लेना सिर्फ एक संयोग है.
Photo: AI-generated
कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है, जबकि प्रोटीन मसल्स की ताकत और वजन घटाने में भी फायदेमंद है.दोनों ही सेहत और लंबी उम्र के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं.
Photo: AI-generated