kiwi
aajtak logo

न्यूट्रिशन का पावर हाउस है कीवी

By: Sachin Dhar Dubey 22th October 2021
kiwi benefit


हरे रंग का छोटा सा दिखने वाला कीवी फल गुणों का खजाना है. 

kiwi fruits

विटामिन B, C, एंटीऑक्सिडेंट, फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर कीवी पोषक तत्वों का पावरहाउस है. 

kiwi

सेहत के लिए इसके कमाल के फायदों को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स हर किसी को कीवी खाने की सलाह देते हैं. 


कीवी डीएनए को सुधारने का काम करता है. रिसर्च से पता चला है कि कीवी के नियमित सेवन पेट के कैंसर का खतरा कम होता है.

कीवी में खूब सारा विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

एक दिन में लगभग 2-3 कीवी खाने से ब्लड प्रेशर कम होता है. लंबे समय तक इसे खाने से हाई स्ट्रोक, हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है. 

कीवी ब्लड क्लॉटिंग कम करने में भी मददगार होते हैं. हर दिन 2-3 कीवी खाने से ब्लड क्लॉटिंग दूर होने लगती है. 

 अगर आपको चोट लगी है या फिर आपकी सर्जरी हुई है तो कीवी जरूर खाएं.

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...