21 Nov 2024
क्या आपको जीवन में कभी पाइल्स की समस्या का सामना करना पड़ा है? पाइल्स एक ऐसी समस्या है जिसे ना तो आप सह सकते हैं ना ही किसी को बता सकते हैं.
पाइल्स को बवासीर के नाम से भी जाना जाता है. पाइल्स होने पर मरीज के एनस के बाहर और अंदर के हिस्से में सूजन आ जाती है. इसके अलावा कई बार मल त्यागते समय खून निकलने के साथ ही दर्द का सामना भी करना पड़ता है. यह समस्या होने पर मल त्यागते समय और बैठते समय काफी ज्यादा परेशानी होती है.
आयुर्वेद में पाइल्स के इलाज के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं आचार्य बालकृष्ण से पाइल्स की समस्या से छुटकारा पाने का अचूक उपाय.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, जिनको पाइल्स की शिकायत है वे भृंगराज की ताजी पत्तियों और कोमल डंठल को सुखाकर क्वाथ बना लें. 50 ग्राम क्वाथ और 20 ग्राम काली मिर्च को पीसकर काले चने के बराबर गोलियां बना लें.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, इन गोलियों का सेवन सुबह-शाम नियमित रूप से करें. इससे पेट के रोग में लाभ मिलेगा और पाइल्स के दर्द और सूजन में भी आराम मिलेगा.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, शिरीष के बीज भी पाइल्स की समस्या में काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इन्हें पीसकर बवासीर वाली जगह पर लगाएं. इससे बवासीर के मस्से सूख जाएंगे. इससे पाइल्स की तकलीफ भी कम होगी.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, पाइल्स के लिए छुईमुई भी काफी फायदेमंद होती है. इसके लिए 3-4 ग्राम छुईमुई को दही या छाछ में मिलाकर रोज सुबह सेवन करें. इससे खून बहने और बवासीर में लाभ मिलेगा.
आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर आप वासा के ताजे पत्तों का रस निकालकर भी पीते हैं तो भी पाइल्स की समस्या में आराम मिलता है.
यह एक सामान्य जानकारी है. इन सभी चीजों को इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से पूछ लें.