इस ब्लड ग्रुप वालों को होता है हार्ट अटैक का खतरा !

By: Sachin Dhar Dubey 20th October 2021


इंसान का ब्लड उसके शरीर के बारे में बहुत सी चीजें बता देता है. 

 A, B, AB और 0 ब्लड ग्रुप की रक्त कोशिकाओं के सरफेस से कुछ खास एंटीबॉडीज जुड़ी होती हैं. 

A और B की रक्त कोशिकाओं के सरफेस पर अलग-अलग तरह की एंटीबॉडीज होती हैं, जबकि AB ब्लड ग्रुप में दोनों तरह की एंटीबॉडीज पाई जाती हैं. 


एक्सपर्ट के मुताबिक एंटीबॉडी खून और कोशिकाओं की सतह पर एक ऐसा चिपचिपा पदार्थ होता है जो बाहर से आए वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट्स से शरीर का बचाव करता है. 

नॉन O ब्लड ग्रुप यानी A, B और AB ब्लड ग्रुप में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. 

शोधकर्ता कहते हैं कि AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कार्डियोवसक्यूलर डिसीज (हृदय संबंधी बीमारियां) का खतरा ज्यादा होता है.

एक स्टडी बताती है कि A और B ब्लड ग्रुप वालों की नसों में ब्लड क्लॉट की संभावना 51 प्रतिशत होती है.


नॉन टाइप O ब्लड ग्रुप और दिल की बीमारियों के ज्यादा जोखिम के बीच संबंध के कई साक्ष्य मौजूद हैं. खून में वॉन विलेब्रांड फैक्टर लेवल, कॉलेस्ट्रोल लेवल और ज्यादा ब्लड क्लॉट की संभावना इसे दर्शाती है. 

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...