9 12
AT SVG latest 1

By: Aajtak.in

सुबह खाली पेट पपीता खाने की ना करें गलती, पड़ सकते हैं लेने के देने

10 12

पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. इसमें फैट और कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है.

पपीता

Credit:Getty Images

8 19

ऐसे बहुत से लोग हैं जो खाली पेट पपीता खाते हैं. यह आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं खाली पेट पपीता खाने के नुकसान-

Credit:ri_tso

खाली पेट पपीते के नुकसान

7 17

पपीते में एक ऐसा एंजाइम पाया जाता है एलर्जी को बढ़ा सकता है. खाली पेट इसे खाने से श्वसन संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Credit:Getty Images

श्वसन संबंधी एलर्जी

पपीते में 96 मिलीग्राम से ज्यादा विटामिन सी होता है. इसलिए, जब आप खाली पेट बहुत ज्यादा पपीता खाते हैं, तो आपको पथरी की समस्या हो सकती है.

Credit:Getty Images

पथरी का खतरा

बहुत ज्यादा पपीता खाने से आपकी पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है और इसका काम भी प्रभावित होता है, जिससे पेट में दर्द और जलन का सामना करना पड़ता है.

Credit:Getty Images

पेट खराब होना

पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम का नवजात शिशु पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में दूध पिलाने वाली महिलाएं खाली पेट पपीता खाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit:Getty Images

दूध पिलाने वाली महिलाएं ना खाएं

पपीते में पैपिन एंजाइम और एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर  मात्रा होती है. खाली पेट पपीता खाने से स्किन पर बुरा असर पड़ता है.

Credit:Getty Images

स्किन रैश

खाली पेट पपीता खाने से डायरिया की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

Credit:Getty Images

डायरिया

कार्डियक अरेस्ट के मरीजों को पपीता ना खाने की सलाह दी जाती है. इसमें पैपिन मौजूद होता है जो हार्टबीट को धीरे कर देता है.

Credit:Getty Images

स्लो हार्टबीट

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit:Getty Images