डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जो आजकल तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रही है.
अगर आप डायबिटीज का शिकार हैं तो पपीते के पत्ते का जूस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो पपीते के पत्ते का जूस ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है.
अच्छे रिजल्ट के लिए शुगर के मरीजों को हर रोज एक कप पपीते का जूस रोजाना पीना चाहिए.
पपीते में फ्लेवोनॉएड होते हैं जो नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं. ये ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मददगार हैं.
पपीते के पत्ते का जूस आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है.
पपीते के पत्ते में मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारण किरणों से बचाता है.
पपीते के पत्ते के जूस में मौजूद इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव की वजह से यह कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में मददगार है.
पपीते के पत्ते का जूस कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करने में भी मददगार है.