किचन में रखीं इन देसी चीजों से मिलेगा हर दर्द में आराम 

किसी भी दर्द में अदरक काफी काम की चीज है. दांत और जोड़ों के दर्द में अदरक मददगार है.

मोशन सिकनेस ठीक करने, इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए भी अदरक काफी बढ़िया है.

किचन में रखी हल्दी को मसाला कम और औषधि के रूप में ज्यादा देखा जाना चाहिए.


हल्दी कई तरह से शरीर को फायदा पहुंचाती है. दर्द में हल्दी का सेवन काफी असरदार है.

हल्दी लिवर के लिए तो फायदेमंद है ही, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार है.

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम कंडीशन में पेपरमिंट तेल काफी ज्यादा असरदार है. 

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित को पेपरमिंट तेल का इस्तेमाल दर्द से राहत दिलाता है.

किचन में रखा जीरा बीज भी दर्द में राहत पहुंचाने में काफी मददगार है. 

जीरा बीज पेट के लिए तो फायदेमंद है ही, पाचन क्रिया बिगड़ने की वजह से होने वाले दर्द से ही राहत देता है.