21 Aug 2025
Photo: AI-generated
मुंह के छालों से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं और कई बार ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.
Photo: AI-generated
मुंह के छाले खाने-पीने में दर्द, जलन और बार-बार संक्रमण का खतरा बढ़ाते हैं. बच्चों में आमतौर पर ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.
Photo: AI-generated
मुंह के छाले अक्सर तनाव, कब्ज, विटामिन की कमी और मसालेदार खाने की वजह से होते हैं. कई बार दवाइयों के बावजूद ये बार-बार लौट आते हैं.
Photo: AI-generated
एक पॉडकास्ट में वर्धन आयुर्वेदिक एंड हर्बल मेडिसिन्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और आयुर्वेदिक डॉ. सुभाष गोयल ने मुंह के छाले ठीक करने के 3 आसान तरीके बताए हैं.
Photo: AI-generated
डॉक्टर सुभाष गोयल ने मुताबिक, मुंह के छाले लिवर की गर्मी की वजह से होते हैं और इन्हें कुछ देसी नुस्खों से आराम दिया जा सकता है.
Photo: AI-generated
आयुर्वेदिक से मुंह से छाले कैसे ठीक करें? इस पर डॉ. गोयल ने 3 देसी नुस्खे बताए हैं, जिनके इस्तेमाल से मुंह के छालों से आराम मिल सकता है.
Photo: Instagram/@theshubhankarmishra
भूमि आंवला पाउडर थोड़े पानी में मिलाकर छाले पर लगाएं. ये ठंडक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से छालों की जलन और सूजन कम करता है .
Photo: AI-generated
त्रिफला पाउडर आंवला, हरड़ और बहेरा तीन औषधियों से मिला होता है और ये डाइजेशन सुधारकर बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकालता है. इसके अलावा ये छालों को भरने में भी मददगार है.
Photo: AI-generated
डॉ गोयल ने बताया कि काली मिर्च, मग पिपल और सोंठ के पाउडर को मुंह में रख लें, इससे मुंह से लार निकलती है और उसी के जरिए शरीर से गर्मी भी निकल जाती है.
Photo: AI-generated