Credit: Getty Images
भारत में अक्सर महिलाएं घर-परिवार की जिम्मेदारी में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि खुद पर ध्यान नहीं दे पातीं. जिस कारण महिलाओं में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी होने लगती हैं.
Credit: Getty Images
कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि लगभग 88 फीसदी भारतीय महिलाओं में विटामिन डी की कमी पाई जाती है.
Credit: Getty Images
विटामिन डी को पूरा करने के लिए कॉड लिवर तेल, सैमन माछी, स्वोर्डफ़िश, ट्यूना मछली, संतरे का रस, डेयरी और प्लांट बेस्ड मिल्क, सार्डिन मछली, अंडे की जर्दी और सेरेल्स आदि को शामिल करना चाहिए।
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 81 फीसदी महिलाओं में आयरन की कमी पाई जाती है, यह एक जरूरी मिनरल होता है जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन में जरूरी माना जाता है.
Credit: Getty Images
आयरन की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में अनार, चुकंदर, अंडा रेड मीट आदि चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 77 फीसदी महिलाओं में कैल्शियम की कमी पाई जाती है. जिससे आगे चलकर हड्डियों और जोड़ों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है.
Credit: Getty Images
कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में टोफू, बादाम, योगर्ट, चिया सीड्स और रागी को शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 73.9 फीसदी महिलाओं में विटामिन सी की कमी पाई जाती है. विटामिन सी एक जरूरी पोषक तत्व होता है जो इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी माना जाता है.
Credit: Getty Images
विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में किवी, संतरा, स्ट्रॉबेरीज समेत पपीता और शिमलामिर्च आदि चीजों को शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 63 फीसदी महिलाओं में फोलेट की कमी पाई जाती है. यह एक जरूरी पोषक तत्व है जो प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे में जन्मजात दोष के खतरे को कम करता है.
Credit: Getty Images
फोलेट की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में एवोकाडो, केला, ब्रोकलीस स्प्राउट्स, नट्, संतरा, अंडे, पत्तेदार सब्जियां और बीन्स को शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 48.3 फीसदी महिलाओं में विटामिन बी 12 की कमी पाई जाती है. इस विटामिन की कमी से महिलाओं को कमजोरी और थकान का सामना करना पड़ता है.
Credit: Getty Images
विटामिन बी 12 कमी को पूरा करने के लिए डाइट में अंडे, मछली, लीन मीट, डेयरी प्रोडक्ट्स, फोर्टिफाइड सीरियल्स को शामिल करें.
Credit: Getty Images
यह विटामिन माइग्रेन की वजह से होने वाले सिरदर्द के खतरे को कम करता है. लगभग 45 फीसदी भारतीय महिलाओं में इस विटामिन सी कमी पाई जाती है.
Credit: Getty Images
विटामिन बी 2 कमी को पूरा करने के लिए दूध और दूध से बने उत्पाद ,अंडा, मछली, मीट, चिकन, लाल, मिर्च , किशमिश , मटर, मशरूम ,शकरकंद , ब्रोकली , पालक, दही ,ड्राई फ्रूट्स आदि को डाइट में शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 43.6 फीसदी महिलाओं में मैग्नीशियम की कमी पाई जाती है. इस विटामिन को ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर रेगुलेट करने के लिए जाना जाता है.
Credit: Getty Images
मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लिए पालक और हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, साबुत अनाज, बीन्स, केला, टोफू आदि को डाइट में शामिल करें.
Credit: Getty Images
भारत में लगभग 6 फीसदी महिलाओं में विटामिन A की कमी पाई जाती है. इस विटामिन की कमी से कलर ब्लाइंडनेस की समस्या का सामना करना पड़ता है.
Credit: Getty Images
विटामिन A की कमी को पूरा करने के लिए अमरूद, पपीता, गाजर,अंडा, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि को डाइट में शामिल करें.
Credit: Getty Images