air pollution
logo
5th November 2021 By: Sachin Dhar Dubey By: Sachin Dhar Dubey

दिवाली बाद बढ़े पॉल्यूशन से खुद को ऐसे बचाएं

asthma patients


दिवाली के बाद वायु प्रदूषण की वजह अस्थमा पेशेंट, हार्ट पेशेंट और छोटे बच्चों को बेहद तकलीफें झेलनी पड़ती हैं.

breathing problems

नॉर्मल लोगों को भी आंखों में जलन, खुजली, स्किन रैशेज़, सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

air pollution

जरूरी है कि कुछ ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे वायु प्रदूषण का ज्यादा असर हमारी सेहत पर न पड़े. 


सेहत पर वायु प्रदूषण के असर को कम करने के लिए आप अपने घर में कुछ पौधों को जगह दे सकते हैं. आप घर में मनी प्लांट, एलोवेरा, गुलदाउदी और नंदी के पौधे लगा सकते हैं. 



वायु प्रदूषण के असर को कुछ कम करने के लिए आप यूकेलिप्टस यानी नीलगिरि ऑयल की मदद ले सकते हैं.

इसके लिए आप यूकेलिप्टस ऑयल की कुछ  बूंदों को गर्म पानी में डालें, फिर इस पानी से कुछ मिनट स्टीम लें. ये लंग्स के लिए नेचुरल प्यूरीफायर के तौर पर आपकी मदद करेगा.

प्रदूषण के असर से बचने के लिए आप विटामिन सी और ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर फलों का सेवन करें. ये आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में आपकी मदद करेंगे. 

इसके साथ ही आप गर्म पानी, तुलसी, गुड़, शहद, अदरक और नींबू  का सेवन भी समय-समय पर करते रहें.

वायु प्रदूषण से बचने के लिए कोशिश करें कि घर से बाहर कम ही जाएं. जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर न ही जाएं तो बेहतर है.

डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज और प्रणायाम भी आपको वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने में काफी मदद कर सकते हैं.

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...