नहीं बन पा रहे हैं बाप? हो सकते हैं ये बड़े कारण

इंफर्टिलिटी

ऐसे बहुत से पुरुष हैं जिन्हें बच्चे पैदा करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इंफर्टिलिटी के कारण

बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं के एग्स के साथ ही पुरुषों में स्पर्म की क्वालिटी भी काफी मायने रखती है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से पुरुषों को बच्चे पैदा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. 

गलत लुब्रिकेंट्स

अक्सर पुरुष लुब्रिकेशन के लिए ऑयल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं जो आपके स्पर्म के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

टेस्टिकल्स का ओवरहीट होना

स्पर्म का निर्माण टेस्टिकल्स के अंदर होता है ऐसे में टेस्टिकल्स के ओवरहीट होने की वजह से स्पर्म की क्वालिटी पर खराब असर पड़ता है. जरूरी है कि आप टाइट कपड़े ना पहने या लैपटॉप को गोद में लेकर ना बैठें.

स्ट्रेस

स्ट्रेस के कारण स्पर्म के उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है. वहीं, डिप्रेशन की वजह से भी स्पर्म पर बुरा प्रभाव पड़ता है. 

मोटापा

मोटापे की वजह से शरीर में  एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ने लगता हैं और टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम होने लगता है जो स्पर्म प्रोडक्शन के लिए काफी जरूरी माना जाता है.

दवाइयों का सेवन

हाई ब्लड प्रेशर, फंगल इन्फेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, और कैंसर की दवाइयों का सेवन करने से स्पर्म काउंट और क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है. 

उम्र

उम्र बढ़ने के साथ ही सीमन की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है. 

पर्यावरणीय कारण

कीटनाशकों या इंडस्ट्रियल केमिकल्स के संपर्क में आने से भी स्पर्म की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है. वहीं, माइनिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों में हीट की वजह से फर्टिलिटी रेट पर काफी बुरा असर पड़ता है.