माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने ने बताए घुटनों के दर्द से बचने के तरीके, कोई भी अपना सकता है

25 June 2025

Credit: Instagram/Dr. Shriram Nene

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. श्रीराम नेने अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ संबंधी पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Credit: Instagram/Dr. Shriram Nene

वो लोगों को हेल्दी और फिट रहने के तरीके बताते हैं. हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने घुटनों को मजबूत बनाने और उनके दर्द से बचने के उपाय बताए हैं.

Credit: Instagram/Dr. Shriram Nene

डॉ नेने का कहना है कि हेल्दी लाइफ के लिए घुटनों का मजबूत होना बेहद जरूरी है. वो कहते हैं कि इससे पहले की बहुत देर हो जाए, वक्त रहते अपने घुटनों की देखभाल शुरू कर दें. तो चलिए जानते हैं उन उपायों को जिसकी मदद से आप अपने घुटनों को मजबूत बना सकते हो.

Credit: Instagram/Dr. Shriram Nene

घुटनों को हेल्दी रखने के लिए एक्टिव रहना बेहद जरूरी है, लेकिन इसके लिए सही एक्टिविटी चुनना भी उतना ही जरूरी है. इसके लिए डॉ. नेने साइकिलिंग, स्विमिंग और वॉकिंग करने की सलाह देते हैं. इससे ज्वाइंट पर ज्यादा जोड़ नहीं पड़ता और घुटनों की ताकत बढ़ती है.

एक्टिव रहें, पर थोड़ा संभलकर

Credit: Freepik

अगर आपके शरीर का वजन ज्यादा है, तो इसका असर आपके घुटनों पर पड़ता है. जिसके कारण घुटनों में दर्द की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए डॉ नेने हेल्दी डाइट और वॉक करने की सलाह देते हैं.

अपने वजन का ध्यान रखें

Credit: Freepik

आपके घुटने अकेले काम नहीं करते, वो सहारे के लिए कई मसल्स जैसे-  क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों की मदद लेते हैं. ऐसे में डॉ. नेने हफ्ते में दो से तीन बार स्क्वॉट, लेग लिफ्ट और हैमस्ट्रिंग कर्ल जैसे वर्कआउट करने को कहते हैं.

सपोर्टिंग मसल्स को मजबूत करें

Credit: Freepik

ज्वाइंट पेन में जूतों का भी अहम रोल होता है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में डॉ. नेने आर्क सपोर्ट वाले कुशनड फुटवियर पहनने को कहते हैं और हाई हील्स या घिसे हुए जूते पहनने से बचने को कहते हैं.

सही जूते पहनें

Credit: Freepik

डॉ. नेने चोट से राहत के लिए RICE मेथड अपनाने को कहते हैं. इसमें R का मतलब आराम, I का मतलब बर्फ, C का मतलब कंप्रेशन  और E का मतलब एलिवेशन होता है. इससे चोट से जल्दी राहत मिलती है.

 RICE मेथड 

Credit: Freepik

टाइट मसल्स ज्वाइंट पर ज्यादा प्रेशर डालती है जिसके कारण घुटनों में दर्द रह सकता है. इससे बचने के लिए डॉ. नेने हर दिन सिर्फ 5 मिनट स्ट्रेचिंग करने की सलाह देते हैं.

हर दिन स्ट्रेच करें

Credit: Freepik