सुबह दिखते हैं फेफड़ों के कैंसर के ये संकेत, तुरंत करें पहचान

अगर सुबह के समय आपको बुखार चढ़ता है तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है. 

यूएस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, फेफड़ों का कैंसर अगर एडवांस स्टेज पर होता है तो मरीज में बुखार के लक्षण देखे जाते हैं.

अगर अक्सर सुबह उठकर खुद को पसीने से तरबतर पाते हैं तो यह भी फेफड़ों के कैंसर का एक संकेत हो सकता है.

सुबह उठते ही बलगम के साथ सूखी खांसी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है.

फेफड़ों के कैंसर में सूखी खांसी सबसे आम संकेतों में से एक है. काफी मरीजों में समस्या देखी जाती है. 

करीब 65 फीसदी मरीज ऐसे होते हैं, जो कैंसर की पहचान होने के समय सूखी खांसी से जूझ रहे होते हैं. 

अगर बलगम में खून आ रहा है तो यह भी फेफड़ों के कैंसर का एक संकेत हो सकता है.

खांसते हुए या सांस लेते हुए सीने में दर्द होना भी फेफड़ों के कैंसर का संकेत है.