पेट की चर्बी चुपचाप बढ़ा रहीं आपकी ये पसंदीदा चीजें, खाना करें बंद, डॉक्टर ने दी चेतावनी

6 AUG 2025

Photo: AI-generated

वजन कम करने के चक्कर में लोग आजकल ज्यादा से ज्यादा लो फैट फूड से लेकर फैट फ्री योगर्ट तक अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं.

Photo: AI-generated

फैट फ्री योगर्ट से लेकर लो फैट प्रोसेस्ड फूड और सॉस तक, वजन कम करने की कोशिश में लोग ऐसे फूड्स अपनी डाइट में शुमार कर रहे हैं. मगर इससे कम होने की बजाय उल्टा पेट की चर्बी बढ़ रही है.

Photo: AI-generated

वेट लॉस क्लिनिक के हेड प्रोफेसर फ्रैंकलिन जोसेफ के मुताबिक, जो कथित स्लिमिंग चीजें होती हैं वो ज्यादा प्रोसेस्ड और चीनी और स्टार्च से भरी होती हैं.

Photo: AI-generated

डॉ. फ्रैंक्स ने कहा कि भले ही प्रोडेक्ट पर लो फैट लिखा हो, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि ये वजन कम करने के लिए मददगार हो. 

Photo: youtube/@drfranksweightlossclinic

दरअसल, इन फूड्स में शुगर और गम्स समेत कई ऐसी चीजें मिली होती हैं जो चर्बी बढ़ा सकती हैं. इसलिए इन्हें खाने से पेट की चर्बी कम नहीं बल्कि बढ़ने लगती है.

Photo: AI-generated

डॉ. फ्रैंक्स ने बताया कि बॉडी को हार्मोन रेगुलेशन और सेटिस्फेक्शन के लिए फैट की जरूरत होती है. ऐसे में जब आप इन फूड्स को शुगर से रिप्लेस कर देते तो आप अपनी भूख को बढ़ा लेते हैं.

Photo: AI-generated

डाइट प्रोडेक्ट माल्टोडेक्सट्रिन और ग्लूकोज सिरप पर डिपेंड करते हैं और ये ब्लड शुगर और इंसुलिन के लेवल को बढ़ा सकते हैं, जिससे पेट के पास चर्बी जमा हो सकती है.

Photo: AI-generated

अल्ट्रा लो-फैट, हाई-कार्ब डाइट जैसे फूड्स का क्रेज लोगों के बीच ज्यादा हो गया है, लेकिन डॉक्टर के चेतावनी देते हैं कि लोग अनजाने में चर्बी हटाने की बजाय बढ़ा रहे हैं.

Photo: AI-generated

आखिर में डॉक्टर ने कहा कि वो फैट छोड़ने की जगह लोगों को जैतून के तेज, बीज, एवोकाडो और मेवों जैसे गुड फैट फूड्स आइटम खाने की सलाह देते हैं.

Photo: AI-generated