1 Aug 2025
Photo: AI
आजकल डिटॉक्स ड्रिंक, टी और पाउडर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये बॉडी को डिटॉक्स करके शरीर को हेल्दी बनाते हैं. लेकिन क्या सच में हमारे शरीर को इनकी जरूरत है.
Photo: AI
इस बारे में मशहूर लिवर के डॉ. सौरभ सेठी का कहना है कि शरीर को किसी डिटॉक्स की जरूरत नहीं. हमारा लिवर हर वक्त खुद ही शरीर को डिटॉक्स करता है. इसके लिए किसी पाउडर, दवा या ट्रेंड को फॉलो करने की जरूरत नहीं होती.
Photo: Dr.Saurabh Sethi (Instagram/Saurabh Sethi)
वो कहते हैं, 'महंगे डिटॉक्स प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाय अपनी डाइट में कुछ बदलाव करें, जिससे शरीर खुद ही नेचुरल तरीके से डिटॉक्स हो जाए.
Photo: Freepik
'इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. आपकी बॉडी हाइड्रेट है या नहीं इसका पता पेशाब के रंग से चलता है. हल्का पीला रंग दिखे तो सब ठीक है. पैसा बचाइए, ज्यादा से ज्यादा पानी पीजिए.'
Photo: AI
'ब्रोकली, पत्ता गोभी और स्प्राउट्स जैसी सब्जियां लिवर के लिए फायदेमंद हैं. ये सब्जियां लिवर में ऐसे एंजाइम को एक्टिव करती हैं जो असली टॉक्सिन्स को खत्म करने में मदद करते हैं.
Photo: AI
'कई रिसर्च में साबित हुआ है कि ब्लैक कॉफी लिवर को मजबूत बनाती है और लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचाती है. बस इसमें चीनी न डालें.'
Photo: Freepik
'लिवर को असली खतरा डिटॉक्स की कमी से नहीं, बल्कि हमारी गलत लाइफस्टाइल और खाने-पीने की गलत आदत से है. ज्यादा तले-भुने प्रोसेस्ड फूड और शराब से बचें.
Photo: AI
इसके बजाय फल, सब्जियां और हेल्दी प्रोटीन खाएं ताकि लिवर पर ज्यादा बोझ न पड़े.'
Photo: Freepik
डॉ. सेठी का साफ कहना है कि आपके लिवर को डिटॉक्स की जरूरत नहीं, बस थोड़ा सपोर्ट की जरूरत है.
Photo: AI