बढ़ती उम्र 'रोक' देगा चावल से बना ये जेल, 30 दिनों में ही दिखने लगेगा असर

बढ़ती उम्र को रोकना किसी के बस में नहीं होता और उम्र के साथ-साथ उसके निशान त्वचा, खासकर चेहरे पर दिखने लगते हैं.

लेकिन प्रकृति में कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो हमारी बढ़ती उम्र 'रोक' देती हैं यानी चेहरे पर उम्र के निशान नजर नहीं आते. हम आपको चावल से बने एक जेल के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको एक महीने के अंदर ही फायदा नजर आने लगेगा.

चावल का यह जेल कोरियाई लोग अधिक इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी त्वचा लंबे समय तक जवां रहती है और हमेशा शीशे सी चमकती रहती है. इस जेल से त्वचा में नमी बनी रहती है, चेहरे की रेखाएं मिट जाती है और त्वचा ग्लो करती है.

कोरियन राइस जेल

इसके लिए आपको एक कप चावल, दो कप पानी, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शहद, एक चम्मच विटामिन ई ऑयल, एक चम्मच गुलाब जल चाहिए.

सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर दो कप पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें. फिर चावल को उतने ही पानी के साथ एक भगोने में पका लें. चावल जब ठंडा हो जाए को उसके बचे हुए पानी के साथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें.

पीसने के बाद चावल के जेल को छान लें. इसके बाद एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन को चावल के जेल में डालें. एलोवेरा जहां त्वचा को हाइड्रेट करता है वहीं, ग्लिसरीन त्वचा की नमी को लॉक करने का काम करती है.

अब चावल के जेल में शहद और विटामिन ई ऑयल डालें. शहद प्राकृतिक एंटिऑक्सिडेंट है जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है. वहीं, विटामिन ई ऑयल में एंटी एजिंग गुण होते हैं.

इसके बाद मिश्रण में एक चम्मच गुलाब डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में रख दें. रोजाना इस जेल को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

कोरियन राइस जेल को नियमित तौर पर चेहरे पर लगाएं. आपको एक महीने के अंदर ही असर दिखने लगेगा.