By: Aajtak


सर्दी से हाल बेहाल ? लगती है ज्यादा ठंड, शरीर में हो सकती है इन चीजों की कमी

आपके शरीर में है आयरन की कमी तो दूसरों के मुकाबले लगती है ज्यादा ठंड

आयरन की कमी से शरीर में कम बनता है खून, जिस वजह से महसूस होती है ज्यादा सर्दी

आपके शरीर में विटामिन की कमी भी हो सकती है ज्यादा ठंड लगने का कारण

विटामिन बी -12 और फोलिक एसिड की कमी वाले लोगों को ज्यादा लग सकती है ठंड

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन कम हो तो भी लगती है काफी ज्यादा ठंड

ऐसी हालत में धमनियां हो जाती हैं संकुचित, जिससे हो जाता है  रक्त का प्रवाह कम और लगने लगती है आपको ठंड

अगर आपके शरीर में पानी की है कमी तो भी महसूस होती है काफी ज्यादा ठंड

शरीर में पानी की कमी से  प्रभावित होता है ब्लड सर्कुलेशन, जिस वजह से लगती है ज्यादा सर्दी