मेंटल हेल्थ को खराब कर सकती है Toxic Positivity, इन लक्षणों से करें पहचान 

20  Sep 2024

जीवन में सकारात्मक सोच रखना बेहद जरूरी है, लेकिन जब पॉजिटिविटी किसी भी इंसान पर हावी हो जाती है तो यह उसकी मेंटल हेल्थ के लिए घातक हो सकती है. 

Image: Freepik

टॉक्सिक पॉजिटिविटी में लोग यह ठान कर बैठ जाते हैं कि कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों ना हो हम पॉजिटिव और आशावादी रहेंगे, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में सकारात्मक दिखने की झूठी कोशिश आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है. 

आज हम आपको बताएंगे कि टॉक्सिक पॉजिटिविटी के क्या लक्षण हैं, जिससे आप इस मानसिक समस्या को पहचान सकें.

Image: Freepik

गंभीर नुकसान और बेहद विपरीत परिस्थिति में भी पॉजिटिव रहने का ढोंग करना, टॉक्सिक पॉजिटिविटी का ही एक लक्षण है. 

Image: Freepik

किसी भी व्यक्ति के साथ हुई गंभीर घटना के बाद भी उसे सकारात्मक रहने की सलाह देना और समस्याओं का सामना करने के बजाय उन्हें नकार देना. 

Image: Freepik

खुद के उदास या दुखी होने पर गुस्सा करना और अपनी वास्तविक भावनाओं को लोगों से छिपाना. 

Image: Freepik

वहीं, जो लोग हर परिस्थिति में पॉजिटिव नहीं हैं उनका मजाक बनाना और चीजों की गंभीरता ना समझते हुए उन्हें हल्के में लेना भी टॉक्सिक पॉजिटिविटी के ही लक्षण हैं. 

Image: Freepik

अगर आप टॉक्सिक पॉजिटिविटी के शिकार हैं तो ऐसे में विपरीत परिस्थितियों को नजरअंदाज करने के बजाय उससे निपटने की कोशिश करें और अपनी भावनाओं को छिपाने की जगह अपने करीबियों से साझा करें.  

Image: Freepik