किडनी फेलियर का खतरा खत्म करते हैं ये 10 जादुई फल! नाम जान तुरंत खाना करें शुरू

11 Aug 2025

Photo: Ai Generated

शरीर के बाकी अंगों की तरह ही किडनी भी बिना रुके लगातार काम करती हैं. किडनी का सही तरह से काम करना आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए लाभदायक होता है.  

Photo: AI Generated

किडनी आपके शरीर से वेस्ट को छानने, लिक्विड्स को बैलेंस करने और आवश्यक मिनरल्स को कंट्रोल करती है. ऐसे में किडनी का हेल्दी रहना आपके शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.

Photo: AI Generated

अब सवाल ये उठता है कि आप किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या कर सकते हैं? तो इसका जवाब सही फूड्स, खासकर फलों को अपनी डाइट में शामिल करना है. 

Photo: AI Generated

जी हां, आप कुछ फलों को अपनी डाइट में शामिल करने से आप अपनी किडनी की हेल्थ को सुधार सकते हैं. फलों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर होते हैं जो सूजन कम करने, शरीर में पानी की कमी को पूरा करने और किडनी के पोषण को बनाए रखने में मदद करते हैं.  

Photo: Freepik

चलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे 10 फलों के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाकर आप किडनी को हेल्दी रखने और उसे फेल होने से बचा सकते हैं. 

Photo: Freepik

सेब: सेब में पोटेशियम की मात्रा बहुत कम और फाइबर बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में सेब कोलेस्ट्रॉल और सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे ये किडनी के लिए एक बेहतरीन बन जाता है. बेरीज: बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और इनमें पोटेशियम बहुत कम होता है. बेरीज ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़कर किडनी को प्रोटेक्ट करती हैं.

Photo: AI Generated

अंगूर: अंगूर में रेस्वेराट्रोल होता है, जो दिल और किडनी दोनों की हेल्थ के लिए अच्छा होता है. ये हाइड्रेटिंग होते हैं और इनमें पोटेशियम भी कम होता है. अनानास: अनानास ब्रोमेलैन से भरपूर होता है, जो एक ऐसा एंजाइम है जो अपने सूजन-रोधी गुणों के लिए जाना जाता है. ऐसे में ये किडनी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है.

Photo: Ai Generated

तरबूज: तरबूज में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो इसे हाइड्रेटिंग बनाती. यह टॉक्सिंस को बाहर निकलाने में मदद करता है और इसमें लाइकोपीन होता है, जो सूजन को कम करता है. चेरी: एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चेरी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ती है और यूरिक एसिड लेवल को कम करने में मदद करती है, जो किडनी के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.

Photo: Freepik

क्रैनबेरी: यूरिनरी ट्रैक के इंफेक्शन (यूटीआई) को रोकने के लिए मशहूर क्रैनबेरी कैल्शियम ऑक्सालेट से किडनी में बनने वाली पथरी के खतरे को कम करने में भी मदद करती है. आड़ू: आड़ू में पोटेशियम की मात्रा कम होती है और विटामिन ए, विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में ये किडनी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है.

Photo: AI Generated

आलूबुखारा: सीमित मात्रा में आलूबुखारा खाना किडनी के कामों में सहायक हो सकता है और फाइबर प्रदान करता है, जो डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है. नाशपाती: फाइबर से भरपूर, नाशपाती डाइजेशन में मदद करती है. इसमें सोडियम में कम होता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.

Photo: AI Generated