किडनी फेल होने से पहले शरीर चिल्ला-चिल्लाकर देता है ये 5 चेतावनी! गौर करना बेहद जरूरी

20 July 2025

Photo: AI Generated

शरीर के बाकी अंगों की तरह ही किडनी भी बहुत जरूरी है. ये आपके शरीर में फिल्ट्रेशन का काम करती है.  खून को साफ करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में किडनी मदद मानी जाती है. 

Photo: Freepik

हालांकि, आज कल लोग जिस तरह की लाइफस्टाल जी रहे है उसकी वजह से उनकी किडनी पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. आलम ये है कि कुछ लोगों को किडनी फेलियर का सामना भी करना पड़ता है.

Photo: Freepik

किडनी फेलियर से पहले आमतौर पर शरीर में दो लक्षण दिखाई देते हैं. इन दो लक्षणों में पीठ दर्द और जल्दी-जल्दी पेशाब आना है. लेकिन किडनी फेलियर के सिर्फ यही दो लक्षण नहीं होते हैं.

Photo: Freepik

बाकी बीमारियों की तरह ही किडनी फेलियर भी अचानक नहीं होता है. ये धीरे-धीरे होता है और तब शरीर में इसके बहुत से संकेत दिखते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. 

Photo: GettyImages

आज हम आपको किडनी फेल होने के ऐसे 5 लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिन पर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन इन पर ध्यान देना जरूरी है.

Photo: AI Generated

हद से ज्यादा कमजोरी महसूस होना: हर समय बहुत थका हुआ और कमजोर महसूस करना किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है. जब किडन कमजोर होती हैं, तो वे एरिथ्रोपीटिन (रेड ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन करने वाला हार्मोन) कम बनाती हैं. रेड ब्लड सेल्स की कमी का मतलब है शरीर में ऑक्सीजन की कमी, जिससे लगातार थकान बनी रहती है.

Photo: Freepik

याददाश्त कमजोर होना: किडनी फेलियर के कारण याददाश्त से जुड़ी समस्याएं और किसी भी चीज पर ध्यान लगाने में दिक्कत हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लड में वेस्ट जमा हो जाता है और दिमाग पर असर डालता है. सीधे शब्दों में इससे दिमाग पर असर पड़ता है. लोग चीजें भूलने लगते हैं, जिसे ब्रेन फॉग कहते हैं.

Photo: Freepik

लगातार खुजली: किडनी की परेशानी के कारण बिना किसी दाने के भी लगातार खुजली हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में वेस्ट जमा हो जाता है और स्किन को अंदर से इरिटेट करता है. यह किसी नॉर्मल एलर्जी जैसी नहीं होती और इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना पड़ता है. 

Photo: Freepik

हाथों-पैरों में सूजन: किडनी की समस्याओं के कारण हाथों, पैरों या आंखों के आसपास सूजन हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर एक्सट्रा नमक और पानी को बाहर नहीं निकाल पाता. 

Photo: Freepik

स्वाद बदल जाता है: किडनी की समस्याएं आपके स्वाद को बदल सकती हैं. आपको खाने का स्वाद कड़वा, नमकीन या धातु जैसा लग सकता है. इससे आपकी भूख कम हो सकती है और वजन कम हो सकता है और कमजोरी हो सकती है.

Photo: AI