किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये 7 संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी!

20 Aug 2025

Photo: AI-generated

किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है, क्योंकि ये बॉडी से सारा कचरा निकालती है. फ्लूड और मिनरल्स को कंट्रोल करती है, 

Photo: AI-generated

मगर जब किडनी स्ट्रेस में होती है तो शरीर शुरुआती संकेत देने लगता है जो अक्सर ही नजरअंदाज हो जाते हैं.  किडनी खराब होने से पहले ये 7 लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Photo: AI-generated

गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल में नेफ्रोलॉजी कंसल्टेंट, डॉ. मोहित खिरबत ने एक इंटरव्यू कहा कि इन संकेतों जल्द पता लगाने से बड़े खतरे को रोका जा सकता है.

Photo: AI-generated

बार-बार या बहुत कम पेशाब आना, झागदार या पेशाब में दिक्कत होना. ये किडनी प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है, ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

पेशाब की आदतों में बदलाव

Photo: AI-generated

किडनी स्ट्रेस से शरीर में फ्लूड और नमक जमा हो सकता है और ऐसा होने पर हाथ और पैरों मे सूजन आने लगती है. हाथ-पैर की सूजन को इसलिए कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

हाथ-पैरों में सूजन

Photo: AI-generated

किडनी में खराबी होने पर फेफड़ों में फ्लूड जमा हो सकता है या एनीमिया हो सकता है. जब ऐसा होता है तो आपको आराम करते हुए भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

सांस लेने में दिक्कत

Photo: AI-generated

किडनी हार्मोन बनाती है जो रेड ब्लड सेल्स बनाने में मदद करता है. दिक्कत होने पर एनीमिया और थकान महसूस होती है. 

लगातार थकान और कमजोरी

Photo: AI-generated

आंखों के नीचे बार-बार सूजन हो रही है तो इसका मतलब हो सकता है कि किडनी पेशाब के साथ प्रोटीन बाहर निकाल रही है. 

आंखों के आसपास सूजन

Photo: AI-generated

अगर आपकी पेट या साइड में बार-बार दर्द उठता हो तो ये किडनी इंफेक्शन, स्टोन या दूसरी समस्याओं का संकेत होता है. 

पीठ या साइड में दर्द

Photo: AI-generated

किडनी वेस्ट को साफ करती है, अगर काम सही न करे तो त्वचा रूखी, खुजलीदार और जलनभरी हो जाती है. ऐसे लक्षण मिलते ही डॉक्टर से संपर्क करें.

खुजली और ड्राई स्किन

Photo: AI-generated