01 Aug 2025
Photo: Ai Generated
राजमा जैसा दिखने वाला अंग किडनी आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. किडनी दिन में कई बार आपके सारे खून को छानने, वेस्ट, लिक्विड्स और इलेक्ट्रोलाइट्स को मैनेज करने का काम करती हैं.
Photo: Ai Generated
इसके साथ ही ये ब्लड प्रेशर और रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शंस जैसी चीजों को कंट्रोल करने में भी मददगार है.
Photo: Ai Generated
लेकिन जब किडनी डैमेज हो जाती है, तो आपके शरीर में कई तरह की दिक्कत होती हैं. किडनी खराब होने के कई कारण होते हैं.
Photo: Ai Generated
जहां एक तरफ बिगड़ी लाइफस्टाइल और खानपान इसकी वजह हैं, वहीं डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी इसके सबसे बड़े कारण हो सकते हैं.
Photo: Ai Generated
आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी बीमारियों के बारे में बताएंगे जो किडनी डैमेज का कारण बनती हैं.
Photo: Ai Generated
डायबिटीज डायबिटीज सिर्फ शुगर की नहीं, किडनी की भी बीमारी है. ज्यादा समय तक शुगर हाई रहने से किडनी की फिल्टर ट्यूब्स खराब हो जाती हैं. इससे जरूरी प्रोटीन पेशाब में जाने लगता है. इस बीमारी को प्रोटीनुरिया कहते हैं.
Photo: Ai Generated
अगर शुगर कंट्रोल न हो, तो किडनी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है. लगभग 40% डायबिटीज पेशेंट्स को यह खतरा होता है.
Photo: Freepik
हाई ब्लड प्रेशर हाई ब्लड प्रेशर एक "साइलेंट किलर" है और किडनी को चुपचाप नुकसान पहुंचाता है. जब ब्लड प्रेशर लगातार ज्यादा रहता है, तो किडनी की नाज़ुक ब्लड ट्यूब्स खराब होने लगती हैं. इससे किडनी वेस्ट और पानी ठीक से नहीं छान पाती और शरीर में और प्रेशर बढ़ता है.
Photo: Ai Generated
धीरे-धीरे यह क्रोनिक किडनी रोग या किडनी फेलियर का कारण बन सकता है. डायबिटीज के बाद, यह किडनी फेल होने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है.
Photo: Freepik
डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के अलावा भी कई कारण किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनमें इन्फेक्शन या सूजन (जैसे ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस), जन्म से जुड़ी बीमारियां (जैसे पॉलीसिस्टिक किडनी रोग), बार-बार होने वाले यूटीआई या पथरी, ज्यादा दवाइयों या केमिकल्स का इस्तेमाल शामिल है.
Photo: GettyI(mages
इनके साथ ही पेशाब में रुकावट (जैसे बढ़ा हुआ प्रोस्टेट या ट्यूमर), इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी (जैसे ल्यूपस), कुछ जेनेटिक बीमारियां, मोटापा, दिल की बीमारी और मेटाबोलिक सिंड्रोम भी किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Photo: AI Generated