16 Aug. 2025
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
अगर आप भी वजन कम करने के आसान और असरदार तरीके ढूंढ रहे हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से बेहतर इंस्पिरेशन आपके लिए कौन हो सकती है?
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
फिर चाहे वो उनका साइज जीरो लुक हो या प्रग्रेंसी के बाद की फिटनेस 44 साल की करीना ने हर बार खुद को बदलकर दिखाया है.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने योग और हेल्दी डाइट की मदद से अपना वजन 68 किलो से घटाकर 48 किलो किया यानी कि उन्होंने पूरे 20 किलो वजन कम किया था.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
करीना कपूर को लेकर ऐसा कहा जाता था कि उन्होंने साइज जीरो को लिए सिर्फ संतरे का जूस पिया था लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है यह सिर्फ अफवाह थी.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
करीना ने कहा था, 'मैंने सही तरीके से और भरपेट खाना खाकर वजन कम किया है.'
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
'मैंने खाने को लेकर कभी समझौता नहीं किया हमेशा भरपेट खाना खाया लेकिन घर का बना हुआ और अपनी डाइटिशियन की सलाह के अनुसार.'
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
वहीं, जब भी उन्हें एसिडिटी की शिकायत होती है तो एक्ट्रेस ठंडा दूध में गुलकंद मिलाकर पीती हैं.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
बॉडी डिटॉक्स करने के लिए करीना केसर वाल पानी पीती हैं. उनका कहना है कि उन पर घरेलू नुस्खे अच्छे से असर करते हैं.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram
करीना कपूरा की फिटनेस का राज कोई महंगा या फैंसी तरीका नहीं, बल्कि देसी और बैलेंस्ड डाइट के साथ रेगुलर योग और खुद पर भरोसा है.
Photo: Kareena Kapoor Khan/ Instagram