बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दो साल के लंबे ब्रेक के बाद फिर से वर्कआउट शुरू किया है.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी वीडियो शेयर की है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना जिम में पुल अप्स से लेकर लोअर-अपर बैक एक्सरसाइज भी करती नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही कंगना रनौत फुल एनर्जी के साथ कार्डियो एक्सरसाइज भी करती हुई दिख रही हैं.
वीडियो में दिख रही कंगना की कड़ी मेहनत से ही अंदाजा हो रहा है कि अगली फिल्म में धांसू एक्शन देखने को मिल सकता है.
कंगना के इंटेंस वर्कआउट को देखकर अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''आप तो डरा रहे हो जी, जय हो."
कंगना ने वीडियो कैप्शन में लिखा कि, ''एक्सरसाइज रूटीन से दो साल के ब्रेक लेने के बाद मैं अपना फिटनेस रूटीन फिर से शुरू कर रही हूं.''
कंगना ने बताया कि पिछले दो साल से वे मिसेज गांधी की शूटिंग कर रही थी, जिस वजह से एक्सरसाइज रूटीन से ब्रेक लिया था.
कंगना ने यह भी बताया कि अब वे अपनी आने वाली एक्शन फिल्म के लिए बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने की तैयारी में हैं.
हालांकि, कंगना ने यह नहीं बताया कि वे किस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस की गाड़ी को ट्रैक पर ला रही हैं.