तेजी से कम करना है वजन तो रोज करें ये 6 आसन, बेली फैट भी होगा कम

By: Aajtak.in

योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है. यह तन और मन दोनों को ही स्वस्थ रखता है. 

Credit: Freepik

योग मोटापा कम करने के साथ ही बेली फैट कम करने में भी मददगार है. ये मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है, मसल्स मजबूत करता है और स्ट्रेस कम करता है. 

Credit: Freepik

यहां हम आपको बता रहे हैं कि मोटापा और बेली फैट कम करने के लिए कौन-कौन से योग करने चाहिए.

Credit: Freepik

धनुरासन में शरीर को धनुष के आकार में लाना होता है. इसे करने से मसल्स एक्टिव होती हैं. डाइजेशन बेहतर होता है और शरीर एक्टिव रहता है. 

धनुरासन

Credit: Freepik

सूर्य नमस्कार करने से एक साथ कई आसनों का फायदा होता है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और शरीर को फ्लेक्सिबल बनाता है. 

सूर्य नमस्कार

Credit: Freepik

पश्चिमोत्तानासन करने से मसल्स मजबूत होती हैं, डाइजेशन बेहतर होता और बेली फैट कम होता है. इसे आप अपनी सुविधानुसार कभी भी कर सकते हैं.

पश्चिमोत्तानासन

Credit: Freepik

यह आसान  हड्डियों को मजबूत करता है, डाइजेशन को बेहतर करता है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे बेली फैट कम करने में मदद मिलती है.

सेतु बंधासन

Credit: Freepik

इसे करने से शरीर स्ट्रेच होता है, डाइजेशन बेहतर होता है और बेली फैट कम होता है. 

उष्ट्रासन

Credit: Freepik

इस आसन को करने से शरीर स्ट्रेच होता है, डाइजेशन बेहतर होता और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. बेली फैट कम करने के लिए इस आसान को रोजाना करें.

भुजंगासन

Credit: Freepik